The Lallantop

पीएम मोदी ने ट्रंप को फोन कर गाज़ा समझौते पर बधाई दी, व्यापार पर क्या बात हुई ये भी बताया

ऑपरेशन सिंदूर के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीज़फायर का श्रेय खुद को दिया. फिर ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ भी लगा दिया. रिश्तों में पनपती दूरी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को फोन किया है.

Advertisement
post-main-image
नई दिल्ली द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) के लिए विभिन्न स्तरों पर वॉशिंगटन के साथ संपर्क बनाए हुए है. (फोटो- X)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार, 9 अक्टूबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से फोन पर बात की (PM Modi speaks to Trump). पीएम ने ट्रंप को गाज़ा शांति समझौते को लेकर बधाई दी. साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता का अपडेट भी साझा किया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से हुई बात की पुष्टि पीएम नरेंद्र मोदी ने एक X पोस्ट कर दी. पोस्ट में उन्होंने लिखा,

“अपने मित्र, राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और ऐतिहासिक गाज़ा शांति समझौते की सफलता पर उन्हें बधाई दी.”

Advertisement

29 सितंबर को ट्रंप ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की थी. दोनों ने साथ मिलकर 20 सूत्रीय ‘गाजा पीस प्लान’ (Gaza Peace Plan) जारी किया. इस प्लान में न सिर्फ गाजा में लड़ाई रोकने का आह्वान किया गया, बल्कि शांति के बाद गाजा में पुनर्विकास के लिए शासन व्यवस्था कैसे बनाई जाए, इस पर भी चर्चा की गई. हमास ने इस प्लान का समर्थन किया है. हालांकि, नेतन्याहू को इस समझौते पर अपने ही देश के भीतर विरोध का सामना करना पड़ा रहा है.

गाज़ा के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से व्यापार समझौते पर भी बात की. अपनी पोस्ट में उन्होंने यह भी बताया कि दोनों 

"व्यापार वार्ता में हुई प्रगति की भी समीक्षा की. आने वाले हफ्तों में दोनों ने संपर्क में रहने पर सहमति जताई."

Advertisement
modi
पीएम मोदी का पोस्ट.
भारत-अमेरिका की बातचीत जारी

बता दें कि मंगलवार, 7 अक्टूबर को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने व्यापार समझौते को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि नई दिल्ली द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) के लिए विभिन्न स्तरों पर वॉशिंगटन के साथ संपर्क बनाए हुए है. बिजनेस टुडे की खबर के मुताबिक कतर यात्रा के दौरान गोयल ने कहा,

“अमेरिका के साथ हमारी बातचीत लगातार जारी है. विभिन्न स्तरों पर संपर्क बनाया जा रहा है. हमने कभी भी समय सीमा के आधार पर बातचीत नहीं की. संभावनाएं सारी हैं. वर्तमान में, अमेरिकी सरकार शटडाउन मोड में है. इसे ध्यान में रखते हुए, हमें देखना होगा कि बातचीत कैसे, कहां और कब हो सकती है.”

बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने 7 अक्टूबर को ऐलान किया था कि अमेरिका में सभी इम्पोर्टेड ट्रकों पर 25 फीसदी टैरिफ लगेगा. ये 1 नवंबर से लागू होगा. ट्रंप ने ये कदम अमेरिकी कंपनियों को विदेशी प्रतिस्पर्धा से बचाने के लिए उठाया है. पिछले महीने ट्रंप ने कहा था कि 1 अक्टूबर से भारी ट्रकों के आयात पर नए शुल्क लगाए जाएंगे. हालांकि, अब इस तारीख को आगे बढ़ाकर 1 नवंबर कर दिया गया है. साथ ही भारी ट्रकों के अलावा मीडियम ट्रकों पर भी 25 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही गई है.

वीडियो: दुनियादारी: डॉनल्ड ट्रंप का इलिनोइस गवर्नर से टकराव, शिकागो में भेजे नेशनल गार्ड्स

Advertisement