सोशल लिस्ट में आज बात मानंद महाराज की तबियत को लेकर झूठे दावों की. सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज की तबियत को लेकर ग़लत दावे लगातार फैल रहे हैं. कुछ लोगों ने यहाँ तक कहा कि वो ब्रह्मलीन हो गए, जो एक झूठी खबर है. भजन मार्ग ने बार-बार सच बताया; सिर्फ सुबह की पदयात्रा फिलहाल रुकी है. मथुरा पुलिस ने भी X पर साफ लिखा कि झूठी अफवाहें ना फैलाइए, वरना कानूनी कार्रवाई होगी. फेसबुक ग्रुप्स में भी कई गलत बातें फैलाई जा रही हैं.
सोशल लिस्ट: Premanand Maharaj Health Update: तबियत पर फैली Fake News पर Bhajan Marg ने बताया सच
सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज की तबियत को लेकर झूठे दावे लगातार फैल रहे हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement