दिल्ली टेस्ट में कोई चेंज नहीं, इस प्लेयर पर टीम मैनेजमेंट को पूरा भरोसा
वेस्टइंडीज के खिलाफ Delhi Test में टीम इंडिया में कोई चेंज नहीं होगा. टीम इंडिया के सहायक कोच Ryan ten Doeschate ने बताया कि टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन को नहीं बदलेगी.

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट (WI 2nd Test) में टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं होगा. इसकी जानकारी टीम के सहायक कोच ने ही दी है. मुकाबले से पहले टीम के सहायक कोच रयान टेन डेश्काटे (Ryan ten Doeschate) ने कहा कि पिच भले ही 'बहुत सूखी और पैची' दिख रही हो, लेकिन टीम अपनी विनिंग कॉम्बिनेशन को नहीं बदलेगी. यानी अहमदाबाद टेस्ट वाली ही टीम के साथ मैदान पर उतरना लगभग तय है. इसके पीछे उन्होंने नीतीश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को ज्यादा मौका देना बताया है. साथ ही साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को लेकर भी उन्होंने बात की है. उनका कहना है कि टीम मैनेजमेंट को साई पर पूरा भरोसा है. वे उन्हें नंबर तीन के लिए बैक करेंगे.
क्यों नहीं बदला जाएगा टीम कॉम्बिनेशन?टीम कॉम्बिनेशन न बदलने की सबसे बड़ी वजह सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर को तैयार करने का टीम मैनेजमेंट का 'मीडियम टर्म ऑब्जेक्टिव' है. रयान टेन ने कहा,
पिच सूखी और पैची दिख रही है. हमें नहीं लगता कि यह पेसर्स को मदद करेगी, जो दिल्ली में कोई बड़ी हैरानी की बात नहीं है. हम कॉम्बिनेशन नहीं बदलेंगे क्योंकि हम नीतीश रेड्डी जैसे सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर को डेवलप करना चाहते हैं, जो विदेशी दौरों पर बहुत काम आएंगे.
पहले टेस्ट में नीतीश को बैटिंग का मौका नहीं मिला था और बॉलिंग में भी उन्होंने केवल चार ओवर ही डाले थे. कोच ने कहा कि इस लिमिटेड अवसर को देखते हुए, दूसरे टेस्ट में उन्हें और मौका देना संतुलन बनाए रखने के लिए जरूरी है.
ये भी पढ़ें : रिंकू सिंह को जान से मारने की धमकी, दाऊद के नाम ले मांगी 10 करोड़ की फिरौती
नीतीश की फिटनेस ने बढ़ाई चिंतासहायक कोच ने नीतीश कुमार की क्षमता की तो तारीफ़ की, लेकिन उनकी फिटनेस को सबसे बड़ी चुनौती बताया. उन्होंने कहा,
हमें लगता है कि वह शानदार सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. उनकी क्षमता की सबसे बड़ा लिमिटेशन उनका शरीर होगा. यह बात हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों पर भी लागू होती है, जिनके कौशल पर कोई संदेह नहीं है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए शरीर का साथ देना अलग बात है.
नीतीश को नंबर 8 पर खिलाने के फैसले पर रेयान ने कहा कि वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी 5 से 8 नंबर तक कहीं भी बैटिंग कर सकते हैं. यह खिलाड़ियों को वर्सटाइल बनाने और कॉम्पिटिशन बढ़ाने का एक तरीका है.
साई सुदर्शन को मिला फुल सपोर्टसाई सुदर्शन को भी टीम मैनेजमेंट का पूरा सपोर्ट मिला है. कोच ने माना कि पहले टेस्ट में साई ने एक 'टैक्टिकल गलती' की थी, लेकिन टीम का उन पर भरोसा बरकरार है. उन्होंने कहा,
हमारा उनमें बहुत विश्वास है इसीलिए उन्हें नंबर तीन पर रखा गया है. वह ठीक-ठाक खेल रहे हैं. हमें बस इतना चाहिए कि वह जाकर बैटिंग करें. हम जानते हैं कि वह काफी अच्छे हैं और उन्हें अब रन बनाने का तरीका ढूंढना होगा.
कोच ने साफ किया कि करुण नायर और पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले ध्रुव जुरेल जैसे अन्य अच्छे खिलाड़ी भी स्पॉट के लिए लड़ रहे हैं. भारत में क्रिकेट करियर बनाने का मतलब ही यह प्रतिस्पर्धा झेलना है, और साई इस चुनौती का सामना करने के लिए काफी मजबूत हैं. अहमदाबाद टेस्ट में पारी और 140 रन से मैच जीतने के बाद टीम इंडिया दिल्ली में भी उसी प्रदर्शन को दोहराने के इरादे से उतरेगी.
वीडियो: केएल राहुल ने अहमदाबाद टेस्ट मैच में किया कमाल, वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा शतक