The Lallantop

'गिल के साथ भी यही होगा', रोहित की वनडे कप्तानी छि‍नने को क्या गांगुली ने सही ठहरा दिया?

BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाए जाने पर अपनी राय रखी है. रोहित को सौरव गांगुली के BCCI अध्यक्ष रहते हुए ही वनडे फॉर्मेट की कप्तानी मिली थी.

Advertisement
post-main-image
सौरव गांगुली रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने के हक में है. (Photo-PTI)

रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाने के BCCI के फैसले को लेकर अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं. कुछ पूर्व खिलाड़ी इसके समर्थन में हैं तो वहीं कुछ को लगता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब भी टीम को लीड करने की स्थिति में थे. भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने के फैसले को बैक किया है. उन्हें लगता है बोर्ड ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तानी देकर सही किया है, जबकि रोहित शर्मा को कप्तानी दिलाने में सौरव गांगुली का भी हाथ था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
रोहित को हटाकर सही किया

सौरव गांगुली के मुताबिक, बोर्ड के फैसले में कोई समस्या नहीं है. उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से कहा,

मुझे लगता है कि यह रोहित के साथ सलाह-मशविरा करके किया गया है. मुझे नहीं पता कि अंदर क्या हुआ? मुझे लगता है कि यह एक सही फैसला है. रोहित खेलते रह सकते हैं और इस बीच आप एक युवा कप्तान को तैयार करते रह सकते हैं. इसलिए मुझे इसमें कोई समस्या नहीं दिखती.

Advertisement
प्रदर्शन नहीं रोहित की कप्तानी जाने का कारण

गांगुली के मुताबिक, रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने के पीछे प्रदर्शन कोई कारण नहीं है. उन्होंने कहा,

मुझे यकीन है कि रोहित से बात की गई होगी. इसलिए मुझे नहीं पता कि उन्हें हटाया गया है या कुछ और. मुझे यकीन है कि यह आपसी बातचीत के बाद ही किया गया होगा क्योंकि रोहित एक बेहतरीन कप्तान रहे हैं. पिछले दो साल में उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जीता है. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है इसलिए रोहित शर्मा के लिए प्रदर्शन कोई मुद्दा नहीं है. मुझे लगता है कि सेलेक्टर्स के दिमाग में यही बात है. जैसा कि उन्होंने बताया कि दो साल बाद जब साउथ अफ्रीका में विश्व कप होगा, तब वह 40 साल के हो जाएंगे.

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,

Advertisement

वह टी20 क्रिकेट नहीं खेलते इसलिए वह 2026 में भारत में होने वाले विश्व कप का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन, जब वह 2027 में साउथ अफ्रीका जाएंगे तब वह 40 साल के हो जाएंगे और यह खेल में उम्र के लिहाज से एक बड़ी संख्या है. वह इतने लंबे समय से खेल रहे हैं इसलिए मुझे नहीं लगता कि कोई भी निश्चित है कि रोहित 40 साल की उम्र में खेलेंगे या नहीं. इसलिए मुझे नहीं लगता कि यह सबसे बुरा फैसला है. ऐसा सबके साथ होता है.

यह भी पढ़ें- कहानी 4 साल में बैट थामने वाली ऋचा घोष की, जिसमें सबको ‘धोनी’ दि‍खता है 

शुभमन गिल के साथ भी होगा

BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने यह भी कहा कि जो आज हुआ है वो कल शुभमन गिल के साथ भी होगा. यही खेल का नियम है. उन्होंने कहा,

भविष्य में भी कोई अपवाद नहीं होगा. 10 साल बाद जब शुभमन गिल 40 के करीब पहुंचेंगे और 12,000-13,000 रन बना चुके होंगे तो उन्हें भी इस स्थिति का सामना करना पड़ेगा. आप जानते हैं, खेल में चाहे वह रोजर फेडरर हों, चाहे पीट सम्प्रास हों, चाहे राफेल नडाल हों, चाहे डिएगो माराडोना हों, सभी को एक दिन खेल को अलविदा कहना ही होता है.

आपको बता दें कि सौरव गांगुली जब BCCI के अध्यक्ष थे, उसी दौरान विराट कोहली को हटाकर रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी दी गई थी. इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था. विराट कोहली का कहना था कि उन्हें इस बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी. तब कोहली और गांगुली के रिश्तों में खट्टास की बात कही गई थी.

वीडियो: बैठकी: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चल रहा था आईपीएल मैच, स्टेडियम में हुए ब्लैकआउट पर क्रिकेटर शशांक सिंह ने क्या बताया?

Advertisement