The Lallantop

एक्टर नेहा शर्मा डायरेक्ट करेंगी अजय देवगन की अगली फिल्म!

एक्टिंग छोड़ डायरेक्शन करने जा रहीं नेहा, शुरुआत सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म से.

Advertisement
post-main-image
अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनने वाली एक्शन-क्रीचर फिल्म नेहा शर्मा डायरेक्ट करेंगी.

Ajay Devgn की अपकमिंग फिल्म ने Youngistaan फेम एक्टर Neha Sharma की भूमिका क्या होगी? Akshay Kumar की Rowdy Rathore 2 क्यों नहीं बन सकेगी? Rajinikanth की Coolie ने किन फिल्मों को पछाड़ दिया है? सिनेमा से जड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# नेहा शर्मा डायरेक्ट करेंगी अजय देवगन की फिल्म!

मोहित रैना और सिद्धांत चतुर्वेदी को लेकर एक पीरियड एक्शन फिल्म बनने वाली है. अजय देवगन इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. 123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक़ 'यंगिस्तान' फेम एक्टर नेहा शर्मा इसे डायरेक्ट करेंगी. बता दें कि नेहा शर्मा ने राम चरण की फिल्म ‘चिरुटा’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. हालांकि उनकी ब्रेकथ्रू फिल्म ‘यंगिस्तान’ रही. शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी. 

Advertisement

# अगली बॉन्ड फिल्म में दिखेंगे पियर्स ब्रोसनन?

साल 1995 से 2002 के बीच आई चार 'जेम्स बॉन्ड' फिल्मों में लीड रहे पियर्स ब्रोसनन अगली 'जेम्स बॉन्ड' में भी नज़र आ सकते हैं. रेडियो टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा,

"मुझे नहीं लगता कि बॉन्ड सीरीज़ में 72 साल के बूढ़े को लोग देखना चाहेंगे. मगर डेनी विलनव के पास मेरे लिए कुछ खास होगा, तो मैं ये मौक़ा नहीं छोड़ूंगा."

Advertisement

# 'कुली' ने 'ब्रह्मास्त्र' और 'कांतारा' को पीछे छोड़ा  

भारत में 'कुली' की कमाई दूसरे हफ्ते में कम हो गई. मगर विदेशों में ये फिल्म रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन कर रही है. सात दिन में इसने 'कांतारा' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी कमाऊ फिल्मों के लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पछाड़ दिया है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ 'कुली' ने वीकेंड पर ही 350 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई कर ली. सात दिन में इसने वर्ल्डवाइड 432 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जो रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' और ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन से ज्यादा है. 'ब्रह्मास्त्र' का वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन 431 करोड़ है. ज‍बकि 'कांतारा' के मामले में ये आंकड़ा 416 करोड़ रुपये रहा.

# कैंसल हो गई अक्षय कुमार की 'राउडी राठौर 2'!

अक्षय कुमार की साल 2012 में आई फिल्म 'राउडी राठौर' का सीक्वल बनने वाला था. मगर खबरें हैं कि अब ये नहीं बनेगी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़ डिज़्नी इंडिया ने सीक्वल को हरी झंडी नहीं दी है. प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली और शबीना खान ने ये आइडिया ड्रॉप कर दिया है. अब इसी स्क्रिप्ट के साथ अक्षय को लेकर एक स्टैंड अलोन फिल्म बनाई जाएगी. इसे तमिल फिल्ममेकर P.S. मित्रन डायरेक्ट कर सकते हैं.

# आर्यन ने बॉबी को 7 घंटे तक सुनाई शो की कहानी

20 अगस्त को आर्यन खान के शो 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ट्रेलर आया. लॉन्च इवेंट में बॉबी ने आर्यन के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. कहा,

"मुझे रेड चिलीज़ से कॉल आया. वो बोले- 'आर्यन एक शो बना रहे हैं. क्या आप उनसे मिलना चाहेंगे?' मैंने कहा- 'मैं ये शो करूंगा. मुझे कहानी सुनने की भी जरूरत नहीं.' मगर आर्यन ने कहा कि वो कहानी नरेट करना चाहते हैं. मैं गया. आर्यन ने लगातार 7 घंटे तक मुझे स्टोरी सुनाई."

ये शो 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.

# 29 अगस्त को रिलीज़ होगी 'सॉन्ग्स ऑफ पैरेडाइज़'

एमेज़ॉन प्राइम वीडियो ने फिल्म 'सॉन्ग्स ऑफ' पैराडाइज के प्रीमियर की घोषणा कर दी है. फिल्म 29 अगस्त से स्ट्रीम होगी. ये फिल्म पद्मश्री अवॉर्डी राज बेगम की कहानी पर आधारित है. वो रेडियो कश्मीर की पहली फीमेल सिंगर रहीं. दानिश रेंजू के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सोनी राज़दान और सबा आज़ाद लीड रोल में हैं. 

वीडियो: 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर आया, अजय देवगन ने सनी देओल बन सबका दिल जीत लिया!

Advertisement