क्रिकेट की दुनिया में इन दिनों अगर किसी खिलाड़ी के नाम की सबसे ज़्यादा चर्चा है, तो वो हैं सरफराज खान (Sarfaraz Khan). इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह मिले, इसके लिए फैन्स लगातार सोशल मीडिया पर मुहिम चलाते रहते हैं. वजह साफ है- घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन. लेकिन लगता है कि सरफराज ने अब खुद ही अपनी बात बीसीसीआई के सेलेक्टर्स तक पहुंचाने का जिम्मा उठा लिया है.
नहीं रुकने वाले सरफराज! एक और सेंचुरी के साथ सेलेक्टर्स को दिया जवाब, कब तक करेंगे नजरअंदाज
2025 एशिया कप के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी के लिए Sarfaraz Khan ने एक और शानदार शतक जड़कर बीसीसीआई चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है. उन्होंने Buchi Babu Trophy में मुंबई के लिए 92 गेंदों में शतक लगाया, जो उनके बेहतरीन फॉर्म को दर्शाता है.

सरफराज ने इस बार बुची बाबू ट्रॉफी (Buchi Babu Trophy) में अपने बैट का जलवा दिखाया है. मुंबई की टीम के लिए खेलते हुए सरफराज ने एक और तूफानी शतक जड़ दिया. टीएनसीए-XI के खिलाफ जब मुंबई की टीम 98 रन पर 3 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी, तब सरफराज ने मोर्चा संभाला और सिर्फ 92 बॉल्स में धमाकेदार सेंचुरी जड़ दी. सरफराज का ये प्रदर्शन ऐसे वक्त में आया है, जब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम से बाहर रखा गया था. ये सिर्फ एक शतक नहीं, बल्कि सेलेक्टर्स के लिए एक सीधा मैसेज है. वो साफ कर रहे हैं कि मैं रन बनाता रहूंगा, मैं भी देखता हूं आप मुझे कब तक नज़रअंदाज़ करेंगे?'
ये भी पढ़ें : 'खेल से ऊपर कोई नहीं', बुमराह को लेकर आगरकर पर भड़के गावस्कर
सरफराज हाल ही में मुंबई की मशहूर कांगा लीग में खेलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मुंबई के सभी युवा क्रिकेटरों से कहा कि उन्हें डरकर इस टूर्नामेंट को नहीं छोड़ना चाहिए. मिड-डे से बात करते हुए सरफराज ने कहा,
मैं इस कांगा लीग मैच को लेकर इतना एक्साइटेड था कि रिपोर्टिंग टाइम 8:30 बजे का था, लेकिन मैं 8 बजे ही पहुंच गया. अपने प्रदर्शन से संतुष्ट होने से ज़्यादा मैं क्रीज़ पर समय बिताकर खुश हूं. पिच आसान नहीं थी और एक बार तो मेरे हेलमेट पर भी गेंद लगी. बचपन में मैंने अपने पिता नौशाद खान से सुनील गावस्कर सर की बहुत कहानियां सुनी हैं कि कैसे वह एक बार इंग्लैंड से लौटकर सुबह-सुबह ही कांगा लीग का मैच खेलने आ गए थे. इसीलिए मुशीर और मुझे हमेशा इस टूर्नामेंट में खेलने पर गर्व होता है.
यानी साफ है कि सरफराज अपने प्रदर्शन और अपनी सोच, दोनों से ही टीम इंडिया में जगह बनाने की ज़ोरदार कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में उनकी फिटनेस को लेकर हुआ बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन भी काफी सुर्खियों में रहा था. सरफराज ने कांगा लीग में भी 61 रन की शानदार इनिंग खेली और सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों का नाम लेकर यह साबित किया कि उनका फोकस सिर्फ बड़े टूर्नामेंट्स पर नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट की जड़ों से जुड़कर खेलने पर है. अब देखना ये होगा कि क्या एशिया कप 2025 के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज में सेलेक्टर्स इस बार उनकी दमदार दावेदारी पर गौर करते हैं या नहीं?
वीडियो: शुभमन गिल के कारण टीम से बाहर हो सकते हैं संजू सैमसन? पूर्व क्रिकेटर ने जताई चिंता