The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

अजिंक्य रहाणे की जगह किसे मिलना चाहिए मौका? हरभजन ने बता दिया

साउथ अफ्रीका दौरे पर दिखेगा ये बदलाव.

post-main-image
अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर ( फोटो क्रेडिट : AP)
हरभजन सिंह ने कहा है कि अजिंक्य रहाणे की जगह अब टीम इंडिया में मुश्किल लग रही है. रहाणे की जगह को भरने के लिए श्रेयस अय्यर बढ़िया विकल्प हो सकते हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका दौरे पर अजिंक्य रहाणे की जगह श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है. बता दें कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कानपुर टेस्ट में डेब्यू किया था. अय्यर ने पहली पारी में 105 रन और दूसरी पारी में 65 रन बनाए थे. अय्यर डेब्यू टेस्ट में शतक जमाने वाले देश के 16वें खिलाड़ी बने थे. साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बनाए थे. वहीं बात भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे की करें तो पहले मैच में वो पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे. रहाणे ने पहली पारी में 35 रन और दूसरी पारी में चार रन बनाए थे. अजिंक्य रहाणे दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेले. BCCI की तरफ से कहा गया कि रहाणे को चोट लगी है. अब 17 दिसंबर से भारत का साउथ अफ्रीका दौरा शुरू हो जाएगा. टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है. कहा ये जा रहा है कि साउथ अफ्रीका दौरे पर 20 खिलाड़ियों की टीम रवाना होगी. जहां मेजबान टीम से भारत को तीन मैच की वनडे और तीन मैच की T20 सीरीज खेलनी है. ऐसे में पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने रहाणे के सलेक्शन पर अपनी राय दी है. भज्जी ने कहा,
'श्रेयस अय्यर ने पिछले मैच में अपना टैलेंट दिखाते हुए शानदार बल्लेबाज़ी की थी. और मैं काफी खुश हूं कि श्रेयस अय्यर ने मिडिल ऑर्डर में मिले मौके को भुनाया है. अजिंक्य रहाणे रन नहीं बना रहे हैं. ऐसे में अय्यर भारत की मिडिल ऑर्डर परेशानी को खत्म कर सकते हैं. मुझे नहीं पता कि अजिंक्य रहाणे को साउथ अफ्रीका दौरे पर चुना जाएगा या नहीं? लेकिन अय्यर ने शानदार शतकीय पारी खेलकर मिडिल ऑर्डर के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है. इस बार टीम इंडिया का चयन काफी दिलचस्प होने वाला है.'
बता दें कि अजिंक्य रहाणे की फॉर्म पिछले दो सालों से खराब है. साल 2020 में रहाणे ने आठ टेस्ट पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 272 रन बनाए थे. और इस साल यानि 2021 में भारत के टेस्ट उपकप्तान ने 21 टेस्ट पारियों में 19 की बैटिंग एवरेज से 411 रन बनाए हैं. इस दौरान रहाणे के बल्ले से सिर्फ दो ही पचासे ही निकले हैं. देखने वाली बात ये होगी कि टीम इंडिया के चयनकर्ता रहाणे से आगे सोचते हैं या फिर रहाणे को एक और मौका देते हैं.