The Lallantop

कौन हैं स्वास्तिक सामल? IPL ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड, अब विजय हजारे ट्रॉफी में ठोकी डबल सेंचुरी

विजय हजारे ट्रॉफी में Swastik Samal ने डबल सेंचुरी लगाकर Yashasvi Jaiswal का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उनकी इस पारी के दम पर ओडिशा ने 345 रन बनाए. लेकिन, सौराष्ट्र ने ये मैच 5 विकेट से अपने नाम कर लिया.

Advertisement
post-main-image
स्वास्‍तिक सामल ने सौराष्ट्र के ख‍िलाफ ठोके 212 रन. (फोटो-X)

IPL 2026 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे स्वास्तिक सामल (Swastik Samal) ने लिस्ट ए क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाकर इतिहास रच दिया. लिस्ट ए क्रिकेट में वह ये कारनामा करने वाले सामल ओडिशा के पहले बैटर बन गए. उन्होंने कप्तान बिप्लब सामंत्रे (Biplab Samantre) के साथ विजय हजारे ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ ये कारनामा किया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

स्वास्तिक इस पारी की बदौलत ओड‍िशा ने 6 विकेट पर 345 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने इसी के साथ पांचवां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बना दिया. उन्होंने 2019 में झारखंड के खिलाफ मुंबई के लिए यशस्वी जायसवाल की ओर से बनाए गए 203 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

सामल ने ओडिशा के लिए ओपनिंग करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. हालांकि, शुरुआती झटके लगते ही ओडिशा ने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए. 12वें ओवर में स्कोर 3 विकेट पर 59 रन हो गया. इसके बाद सामल और सामंत्रे ने 261 रनों की जबरदस्त पार्टनरश‍िप की और टीम के स्कोर को 345 तक पहुंचा दिया.

Advertisement
स्वास्तिक के कर‍ियर स्टैैैैट्स

25 साल के स्वास्तिक सामल ने फरवरी 2019 में मिजोरम के खिलाफ T20 क्रिकेट में डेब्यू किया था. लेकिन, वह खाता नहीं खोल पाए थे. हालांकि, सामल ने अब तक 13 T20 मैचों में 160.88 के स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए हैं. इनमें एक सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी शामिल हैं. सामल ने अक्टूबर 2019 में हरियाणा के खिलाफ लिस्ट ए डेब्यू किया था. हालांकि, डेब्यू मैच में भी वो सिर्फ 12 रन ही बना सके थे. 24 दिसंबर को उनके बल्ले से आई धुआंधार पारी से पहले उनके नाम 10 मैचों में तीन हाफ सेंचुरी के साथ 309 रन थे. वहीं सामल ने हरियाणा के खिलाफ ही अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू भी किया था. दिसंबर 2022 में हुए इस डेब्यू मैच में वो सिर्फ एक रन ही बना सके थे. वर्तमान में उनके नाम 12 मैचों में दो सेंचुरी और तीन हाफ सेंचुरी के साथ 686 रन हैं.

Vijay Hazare Trophy
विजय हजारे ट्रॉफी में सामल ने ठोकी डबल सेंचुरी. 

ये भी पढ़ें : 'बौना' बोलने के लिए बुमराह-पंत ने मांगी थी माफी, बावुमा ने पूरी घटना पर तोड़ी चुप्पी

स्वास्तिक की पारी हुई बेकार

स्वास्तिक ने अपनी पारी में 21 चौके और 8 छक्के लगाए. ओडिशा के लिए अपना 14वां लिस्ट ए मैच खेलते हुए वह लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी बन गए. विजय हजारे ट्रॉफी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के मामले में नारायण जगदीशन पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने 2022 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 277 रन बनाए थे. वहीं, पृथ्वी शॉ ने 2021 में पुड्डुचेरी के खिलाफ नाबाद 227 रन की पारी खेली थी.

Advertisement

वहीं, महाराष्ट्र की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने 2022 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ नाबाद 220 रन की पारी खेली थी. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर संजू सैमसन हैं. उन्होंने 2019 में केरल की ओर से खेलते हुए गोवा के खिलाफ नाबाद 212 रन बनाए थे. सामल ने सौराष्ट्र के खिलाफ 2025 में 212 रन बनाए.

वहीं, मैच की बात करें तो, स्वास्तिक सामल की पारी बेकार ही चली गई. दरअसल, सौराष्ट्र ने ये टारगेट 5 विकेट पर 1.1 ओवर रहते हासिल कर लिया. हालांकि, स्वास्‍तिक की पारी के कारण मैच हारने के बावजूद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

वीडियो: यशस्वी जायसवाल का जो ऑफर विराट ने कबूला, रोहित शर्मा ने क्यों ठुकराया?

Advertisement