The Lallantop

फ़िट हैं श्रेयस अय्यर, IPL2024 के लिए जल्दी ही कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ेंगे!

Shreyas Iyer की फ़िटनेस पर नई अपडेट है. मुंबई टीम के मैनेजर का दावा है कि उनकी फ़िटनेस पर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. वह फ़िट हैं और जल्दी ही कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ेंगे.

Advertisement
post-main-image
श्रेयस अय्यर की फ़िटनेस पर नई अपडेट है (एपी फ़ाइल)

श्रेयस अय्यर की पीठ में हुआ क्या है? ये वो सवाल है, जिसका सही जवाब शायद ही किसी के पास होगा. तमाम रिपोर्ट्स ने हाल में दावा किया था कि श्रेयस की पीठ में समस्या है. इसके चलते वह IPL2024 के शुरुआती मैचेज़ से बाहर रहेंगे. इस बात को लेकर फ़ैन्स ने बहुत बवाल मचाया था. कई लोगों ने तो ये तक कह डाला था कि BCCI जानबूझकर श्रेयस अय्यर का करियर खराब कर रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

लेकिन अब मुंबई क्रिकेट टीम के मैनेजर ने ऐसे दावों को खारिज़ किया है. उन्होंने साफ कहा कि अय्यर कुछ दिनों में कोलकाता नाइट राइडर्स का IPL कैंप जॉइन कर लेंगे. क्रिकबज़ से बात करते हुए भूषण पाटिल ने कहा,

'चिंता की कोई बात नहीं है. वह ठीक हैं और दो दिन में प्री-आईपीएल कैंप के लिए कोलकाता रवाना होंगे.'

Advertisement

इससे पहले, भारत-इंग्लैंड के बीच हुए दूसरे टेस्ट के बाद अय्यर से जुड़ी ख़बरें आईं. कहा गया कि उनकी पीठ में समस्या चल रही है. इसके बाद बिना कारण बताए उनको सीरीज़ के बचे हुए तीनों टेस्ट की टीम से ड्रॉप कर दिया गया. इसके बाद अय्यर ने बड़ौदा के खिलाफ़ मुंबई का रणजी ट्रॉफ़ी क्वॉर्टर-फ़ाइनल मैच नहीं खेला.

यह भी पढ़ें: मुंबई बनी रणजी चैंपियन, नाचे अय्यर और MCA ने लुटा दिए 'इतने' करोड़!

इस मसले पर खूब बवाल हुआ. इस बवाल के चलते श्रेयस को BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी निकाल दिया. कहा गया कि यह फ़ैसला रणजी ट्रॉफ़ी को प्राथमिकता ना देने के चलते लिया गया. श्रेयस के साथ BCCI ने ईशान किशन को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया. ईशान ने भी लगातार कहे जाने के बावजूद रणजी ट्रॉफ़ी नहीं खेली थी. उन्होंने इसकी जगह अपने IPL कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ बड़ौदा में ट्रेन करना चुना था.

Advertisement

बाद में श्रेयस को तमिल नाडु के खिलाफ़ हुए सेमीफ़ाइनल के लिए मुंबई की टीम में चुना गया. श्रेयस यहां खेले भी. और फिर वह फ़ाइनल में भी मुंबई का हिस्सा रहे. यहां दूसरी पारी में उन्होंने 95 रन की बेहतरीन पारी खेली. मुंबई ने 42वीं बार रणजी ट्रॉफ़ी अपने नाम की. हालांकि इस जीत के दौरान अय्यर चौथे और पांचवें दिन मैदान पर नहीं दिखे.

रिपोर्ट्स आई थीं कि अय्यर की पीठ में समस्या है और वह स्कैन्स के लिए गए हैं. क्रिकबज़ के मुताबिक मुंबई क्रिकेट असोसिएशन ने इस मसले पर कहा था कि स्कैन्स के रिजल्ट्स से कुछ साफ़ नहीं हो पा रहा. इस मामले में आगे की जांच तभी होगी जब MCA को NCA की तरफ से कोई आदेश आएगा.

वीडियो: रणजी ट्रॉफी 2024 जीतने के लिए मुंबई को MCA देगी इतना पैसा!

Advertisement