पैगंबर मोहम्मद के ऊपर कथित तौर पर हुई आपत्तिजनक टिप्पणी वाले मामले में अब पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर का बयान आया है. शोएब ने कहा है कि पैगंबर मोहम्मद का सम्मान उनके लिए सब कुछ है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी प्रवक्ता को सस्पेंड करने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद भी दिया है. वहीं आगे ऐसी घटनाएं ना हों, इस पर भी सरकार को ध्यान देने के लिए कहा है.
नूपुर शर्मा विवादित टिप्पणी मामले में शोएब अख़्तर ने भारत सरकार से क्या कहा?
पैगंबर मोहम्मद के ऊपर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी वाले मामले में अब पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर का बयान आया है.

शोएब अख़्तर ने गुरुवार देर रात ट्वीट किया,
'पैगंबर का सम्मान हमारे लिए सब कुछ है. हमारा जीना, मरना और कुछ भी करना सिर्फ उनके लिए है. मैं हमारे पैगंबर मोहम्मद के बारे में अपमानजनक कमेंट्स की कड़ी निंदा करता हूं. मैं भारत सरकार के फैसले का स्वागत करता हूं.'
शोएब ने आगे कहा,
'इस शर्मनाक व्यवहार को करने वालों के खिलाफ भारत सरकार की उन्हें सस्पेंड करने की कार्रवाई का भी मैं स्वागत करता हूं. इसके साथ ही भारत सरकार को ये भी सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी हरकतें भविष्य में दोबारा ना हो सकें.'
शोएब अख़्तर से पहले कई इस्लामिक देशों ने इस विवादित बयान पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. जिसके बाद इस पूरे मामले पर कार्रवाई भी की गई है.
BJP की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद के ऊपर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद BJP ने नूपुर को पार्टी से सस्पेंड करने का फैसला लिया. नूपुर शर्मा को सस्पेंड करने वाले ऑर्डर में बीजेपी की तरफ से कहा गया कि उन्होंने बहुत से मुद्दों पर पार्टी की राय के खिलाफ अपने विचार रखे हैं.
बीजेपी की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा ने ये टिप्पणी एक टीवी चैनल में हुई डिबेट के दौरान की थी. उनकी इस टिप्पणी पर भारतीय मुसलमानों और 12 से अधिक देशों ने आपत्ति जताई. बीते रविवार, यानि 6 जून को बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था. साथ ही पार्टी की दिल्ली मीडिया यूनिट के प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को नूपुर शर्मा के बयान वाले पोस्ट को ट्वीट करने के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया था.
नूपुर शर्मा पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?