The Lallantop

शैली सिंह ने जीता अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ऐतिहासिक सिल्वर

पूरी दुनिया पर छा गई झांसी की शैली.

Advertisement
post-main-image
Shaili Singh ने U20 World Athletics Championship में Long Jump का Silver Medal जीत लिया (AFI)
शैली सिंह (Shaili Singh) ने नैरोबी में चल रही अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत लिया है. विमिंस लॉन्ग जंप में शैली सिंह ने 6.59 मीटर की लंबी छलांग लगाते हुए सिल्वर मेडल जीता है. शैली गोल्ड जीतने से मात्र एक सेंटीमीटर से चूक गईं. अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ये भारत का तीसरा मेडल है. इससे पहले 4x400 मीटर की रेस में मिक्स्ड रिले टीम ने कांस्य पदक जीता था. उस टीम में भरत श्रीधर, प्रिया मोहन, सम्मी और कपिल थे. जबकि भारत को दूसरा मेडल सिल्वर के रूप में मिला. अमित कुमार खत्री ने 10000 मीटर की रेस वॉक में सिल्वर मेडल जीता था. और अब शैली सिंह ने सिल्वर जीतकर इतिहास रच दिया है. ये पहला मौका है, जब अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को एक साथ तीन मेडल मिले हैं. जानने लायक है कि 17 साल की शैली ने अपने तीसरे प्रयास में अपना बेस्ट देते हुए 6.59 मीटर की लंबी छलांग लगाई थी. जबकि शुरुआत के दो प्रयास में उन्होंने 6.34 मीटर की छलांग लगाई थी. तीसरे प्रयास में 6.59 मीटर लंबी छलांग लगाने के बाद शैली का चौथा और पांचवां प्रयास फाउल हुआ. जबकि आखिरी प्रयास में झांसी की इस लड़की ने 6.37 मीटर की छलांग लगाई और सिल्वर मेडल जीता. हालांकि शैली इस जीत से बहुत खुश नहीं थीं. वह ज्यादातर वक्त तक गोल्ड के काफी करीब थीं. लेकिन स्वीडन की माज़ा अस्काग ने 6.60 मीटर की लंबी छलांग लगाकर गोल्ड जीत लिया. ये इस स्वीडिश खिलाड़ी का नैरोबी में दूसरा गोल्ड मेडल भी है. इससे पहले अस्काग ने ट्रिपल जंप का गोल्ड जीता था. वहीं, यूक्रेन की हॉरिएलोवा मारिया ने 6.50 मीटर की छलांग लगाकर ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया. # कौन हैं Shaili Singh? शैली का बचपन बहुत परेशानियों में बीता. उनकी मां एक सिलाई का काम करती हैं. बचपन से ही आर्थिक कठिनाइयों से जूझते हुए शैली ने अपना रास्ता बनाया. अपनी मंजिल चुनी और कामयाबी हासिल की. साल 2017 में शैली अंजू बॉबी जॉर्ज फाउंडेशन से जुड़ीं और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. शैली फिलहाल बैंगलोर में कॉचिंग लेती हैं. कई बार जूनियर नेशनल रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं. शैली को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (SAI) भी सपोर्ट करता है. वे SAI की टारगेट ओलंपिक्स पोडियम स्कीम (TOPS) का हिस्सा हैं. बताते चलें कि शैली इस समय अंडर-18 लॉन्ग जम्प में दूसरी रैंक पर हैं. अंडर-20 में भारत की नेशनल चैंपियन हैं और नेशनल रिकॉर्ड होल्डर भी. इसी साल जून में हुई इंटर-स्टेट नेशनल्स में शैली ने 6.48 मीटर की लॉन्ग जम्प लगाई थी. और अब 6.59 मीटर की लंबी छलांग लगाने के बाद शैली ने सिल्वर मेडल भारत को दिलाया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement