कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम अगले सीजन में बड़े बदलावों के साथ उतरने का मन बना चुकी है. उनके हाल ही में लिए फैसलों से यह नजर भी आ रहा है. अब खबरें ये हैं कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फ्रैंचाइज चाहती है कि केएल राहुल (KL Rahul) उनके साथ जुड़ें. केएल राहुल फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. टीम ने मेगा ऑक्शन में उन्हें 14 करोड़ रुपए में खरीदा था. इससे पहले राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान थे.
KKR से जुड़ने वाले केएल राहुल? पूरी जानकारी सामने आ गई है
केएल राहुल फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. टीम ने मेगा ऑक्शन में उन्हें 14 करोड़ रुपए में खरीदा था. इससे पहले राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान थे.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स ने केएल राहुल से इसे लेकर संपर्क किया है. फ्रैंचाइज ने अपनी इच्छा भी जाहिर कर दी है. हालांकि राहुल के मान जाने पर भी ये डील आसान नहीं होगी. इस डील को लेकर काफी मुश्किलें हैं. सूत्र ने कहा,
इस डील के होने में काफी मुश्किल है, क्योंकि केकेआर के पास इस समय ऐसा कोई नहीं है. जिसके बदले में वो केएल राहुल को ट्रेड करें.
केकेआर के इस कदम के पीछे टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर का अहम रोल है. अभिषेक कुछ समय पहले तक टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा थे. पिछले साल आईपीएल के दौरान केएल राहुल ने अपनी सफलता का श्रेय नायर को दिया था. उन्होंने कहा,
मैंने पिछले एक साल में अपने व्हाइट बॉल क्रिकेट पर बहुत काम किया है. अभिषेक नायर को इसका श्रेय जाता है. जबसे वो टीम इंडिया में आए हैं, मैंने उनके साथ बहुत काम किया. कई घंटों तक हम बल्लेबाजी को लेकर बात करते थे. हमने मुंबई में भी मेरी बल्लेबाजी पर काफी काम किया.
यह भी पढ़ें - अंपायर ने 30 ओवर वाली गेंद थमा दी... तो इंडियन टीम इस वजह से लॉर्ड्स टेस्ट हार गई?
केकेआर के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था. मेगा ऑक्शन में किए गए बदलाव उन्हें काफी भारी पड़े. टीम ने अपने चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज किया और यही अय्यर 2025 के सीजन में पंजाब किंग्स को फाइनल तक लेकर गए. केकेआर की टीम प्लेऑफ तक का सफर भी तय नहीं कर सकी. वो अंकतालिका में 8वें नंबर पर रही. टीम ने ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसा वेंकटेश अय्यर पर खर्च किया था. अय्यर के लिए केकेआर ने 23 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च किए. हालांकि अय्यर का प्रदर्शन बहुत प्रभावी नहीं रहा.
टीम में हो चुके हैं बदलावइसी प्रदर्शन के बाद अब टीम बदलाव चाहती हैं. उन्होंने अपने मौजूदा हेड कोच चंद्रकांत पंडित को रिलीज कर दिया है. पंडित तीन सीजन से टीम के साथ थे और 2024 की जीत का भी हिस्सा रहे. KKR ने गेंदबाजी कोच भरत अरुण के साथ भी करार खत्म कर दिया. भरत अरुण अगले सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ गए हैं.
वीडियो: 'राहुल की बैटिंग', कॉमेंट्री बॉक्स में भिड़ गए मांजरेकर और दीप दासगुप्ता, वजह पता चल गई