Ramayana और Hans Zimmer के बारे में AR Rahmanने क्या अपडेट दिया है? Kalki 2 में Deepika Padukone को किस एक्टर ने रिप्लेस किया है? क्या Kareena Kapoor Golmaal 5 में वापसी करेंगी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
'रामायण' का म्यूजिक बनाने से पहले हान्स जिमर ने पूरी रामायण समझी: एआर रहमान
एआर रहमान ने बताया कि नमित मल्होत्रा के महज़ एक फोन कॉल पर हान्स जिमर 'रामायण' का म्यूजिक देने के लिए राज़ी हो गए.


# 'रामायण' के गाने बनाने से पहले हान्स जिमर ने हर पात्र को जाना
नितेश तिवारी की 'रामायण' इस दौर की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक है. देश-दुनिया के बेस्ट आर्टिस्ट इस फिल्म पर काम कर रहे हैं. 'इंटरस्टेलर' जैसी कल्ट फिल्मों में आइकॉनिक म्यूजिक दे चुके ऑस्कर अवॉर्डी हान्स जिमर भी इससे जुड़े हैं. उनके साथ 'रामायण' का म्यूजिक तैयार कर रहे AR रहमान ने उनके लेटेस्ट इंटरव्यू में फिल्म के कई पहलुओं पर बात की. NDTV के लिए श्रुति हासन से चर्चा में उन्होंने कहा,
“मैं और हान्स जिमर पहले काम कर चुके हैं. मगर लंबे से सम्पर्क में नहीं थे. फिर एक दिन नमित मल्होत्रा ने मुझसे कहा कि दो कम्पोज़र्स मेरे पसंदीदा हैं. आप और हान्स. आप दोनों साथ काम क्यों नहीं करते. मैं तैयार हो गया. हान्स ने भी नमित जी के एक कॉल पर हां कह दी. 'रामायण' का म्यूजिक बनाने से पहले हान्स ने हर एक पात्र को जाना, समझा. अच्छा है. इस तरह पश्चिमी देशों के दर्शकों तक भी 'रामायण' और सुलझे हुए तरीके से, बेहतर ढंग से पहुंच सकेगी.”
ख़बर है कि इस दिवाली 'रामायण' वाले फिल्म से जुड़ा कोई बड़ा अपडेट देंगे. हालांकि अभी मेकर्स ने इसे कन्फर्म नहीं किया है.
# अगले साल आएगा 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' का थर्ड सीज़न
'गेम ऑफ थ्रोन्स' की स्पिन ऑफ सीरीज़ 'हाउस ऑफ द ड्रैगन सीज़न 3' की शूटिंग पूरी हो कई है. HBO मैक्स ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी. साथ ही ये भी बताया कि सीरीज़ मिड 2026 में रिलीज़ होगी. जॉर्ज R.R. मार्टिन की किताब 'फायर एंड ब्लड' के चार प्रमुख हिस्सों को इसमें दिखाया जाएगा. इस सीज़न में इस सीरीज़ के चौथे और अंतिम सीज़न का क्लू दिया जाएगा.
# कर्ण के पात्र को जीवंत करने सवाले पंकज धीर नहीं रहे
और अब एक बेहद दुखद ख़बर. BR चोपड़ा की 'महाभारत' में कर्ण का पात्र जीवंत करने वाले एक्टर पंकज धीर का निधन हो गया है. वो कैंसर वॉरियर थे. हाल ही में उनकी बड़ी सर्जरी हुई थी. इसके बाद उनकी तबीयत संभल नहीं सकी. पंकज धीर ने 'बादशाह' में शाहरुख खान के साथ, 'सनम बेवफ़ा' में सलमान के साथ और 'ज़मीन' में अजय देवगन के साथ भी काम किया था. वो 68 साल के थे.
# 'गोलमाल 5' में वापसी करेंगी करीना कपूर?
'गोलमाल' फ्रैंचाइज़ की पांचवीं फिल्म की शूटिंग मार्च 2026 में शुरू होगी. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक़ इस फिल्म में करीना कपूर फीमेल लीड रोल होंगी. 'गोलमाल रिटर्न्स' और 'गोलमाल 3' में अजय देवगन के साथ उनकी केमिस्ट्री पसंद की गई थी. इसलिए रोहित ने उन्हें इस पार्ट में लौटने का ऑफर दिया है. हालांकि करीना की तरफ़ से कोई स्टेटमेंट अब तक सामने नहीं आया है.
# 'कल्कि 2' में दीपिका को रिप्लेस करेंगी आलिया?
बीते दिनों ख़बरें आई थीं आलिया भट्ट डायरेक्टर नाग अश्विन की एक फीमेल सेंट्रिक फिल्म में कास्ट की गई हैं. मगर अब पढ़ने में आ रहा है कि नाग अश्विन उन्हें 'कल्कि 2' में भी लेना चाहते हैं. उसी रोल में जिसमें दीपिका पादुकोण को लिया गया था. मगर उनकी कई शर्तों के चलते उन्हें फिल्म से अलग कर दिया गया. इस बारे में लेट्स सिनेमा नाम के ट्विटर हैंडल को कोट करते हुए न्यूज़ पोर्टल 123 तेलुगु ने लिखा,
“नाग अश्विन और आलिया के बीच एक फीमेल सेंट्रिक फिल्म पर चर्चा हो चुकी है. मगर नाग अश्विन का ज्यादा रुझान उन्हें 'कल्कि' के सीक्वल में लेने की तरफ़ है. मेकर्स की तरफ़ से अब तक कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. मगर चर्चाएं तेज़ हैं कि 'कल्कि 2' में आलिया ही दीपिका को रिप्लेस करने जा रही हैं.”
# 'एनिमल' वाले मुराद खेतानी की फिल्म में जान्हवी कपूर
'एनिमल' के को-प्रोड्यूसर मुराद खेतानी एक फिल्म बनाने जो रहे हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक़ ये मैरिज थीम पर बेस्ड होगी. लीड रोल में जान्हवी कपूर को कास्ट किया गया है. इसे आलिया भट्ट स्टारर 'डार्लिंग्स' वाली जसमीत के. रीन डायरेक्ट करेंगी.
वीडियो: रणबीर कपूर की ‘रामायण’ बनेगी हॉलीवुड स्केल पर, गॉडजिला-वेनम VFX आर्टिस्ट और ओपनहाइमर प्रोड्यूसर जुड़े