The Lallantop

भारत-पाकिस्तान के बीच खत्म हुआ 'हैंडशेक' विवाद? हॉकी में जो हुआ, उसका वीडियो वायरल है

पहलगाम में आतंकी हमले के मद्देनजर भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में खत्म हुए एशिया कप के मैचों के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था, जिसमें फाइनल मुकाबला भी शामिल था.

Advertisement
post-main-image
भारतीय हॉकी टीम का स्टैंड क्रिकेट टीम से अलग है. (Photo-PTI/Screengrab)

पिछले कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच राजनीतिक रिश्तों का नाम खेल के मैदान पर नजर आया है. ज्यादा खेल में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया. चाहे वह भारतीय क्रिकेट टीम हो या फिर नीरज चोपड़ा. हालांकि भारतीय हॉकी टीम इससे अलग स्टैंड रखती है. हाल ही में जब दोनों देशों की जूनियर टीम का सामना हुआ तो यहां हैंडशेक विवाद का कोई असर नहीं दिखा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
हॉकी में भारत और पाकिस्तान का सामना

जोहर पारु मलेशिया में खेले जा रहे सुल्तान जोहर कप में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला था. अंडर 21 के टूर्नामेंट में एक समय पर ऐसा लगा कि शायद वही नजारा दिखेगा जो पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग खेलों में नजर आ रहा है. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी अपने-अपने राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आए. हर बार की तरह दोनों टीमों ने हाई-फाई (एक हाथ ऊपर करके ताली मारना). आपको बता दे की हॉकी में मैच खत्म होने के समय हाथ मिलाने से ज्यादा मैच शुरू होने से पहले हाई-फाई का कलचर है.  

भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी नहीं मिला रहे थे हाथ

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में हुए एशिया कप के मैचों के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था. इसमें फाइनल भी शामिल था. इससे विवाद पैदा हो गया था और पाकिस्तान ने एशिया क्रिकेट काउंसिल और ICC (आईसीसी) में विरोध दर्ज कराया था. भारतीट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी तक लेने से इनकार कर दिया था. इसको लेकर भी बड़ा विवाद खड़ा हो गया था.  इसके बाद खबरें आई थीं कि भारत की जूनियर फुटबॉल टीम और जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा ने भी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान पाकिस्तान के अरशद नदीम से हाथ नहीं मिलाया था. इसी कारण माना जा रहा था कि हॉकी टीम भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएगी.

Advertisement
,
पाकिस्तानी टीम से हाइ-फाइव करते भारतीय खिलाड़ी.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिली थी हिदायत

पाकिस्तान ने अगस्त में बिहार के राजगीर में आयोजित पुरुष एशिया कप के लिए अपनी टीम भारत नहीं भेजी थी. सुल्तान जोहर के लिए टीम भेजने से पहले पीएचएफ अधिकारी ने टीम को सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि कि टीम सिर्फ अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करें.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने बताया,

खिलाड़ियों से कहा गया है कि अगर भारतीय खिलाड़ी मैच से पहले या बाद में हाथ नहीं मिलाते हैं तो उन्हें अनदेखा कर देना चाहिए और आगे बढ़ जाना चाहिए. उन्हें खेल के दौरान किसी भी तरह के भावनात्मक टकराव से बचने के लिए भी कहा गया है.

Advertisement
मैच का हाल

मैच की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच यह ग्रुप राउंड का मुकाबला 3-3 से ड्रॉ रहा था. भारत ने रोमांचक मुकाबले में दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बढ़त बनाई लेकिन पाकिस्तान ने गोल करके अंक बराबर कर लिए. भारत के लिए अरिजीत सिंह हुंडल , सौरभ आनंद कुशवाहा  और मनमीत सिंह ने गोल दागे. पाकिस्तान के लिए हन्नान शाहिद के अलावा सूफियान खान ने दो गोल किए. भारत को अब तक टूर्नामेंट में हार का सामना नहीं करना पड़ा है. 

वीडियो: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने जीती पहली टेस्ट सीरीज, असली हीरो कौन रहा?

Advertisement