The Lallantop

शाहीन अफ़रीदी गज़ब की बोलिंग करते हैं लेकिन ये आंकड़े देखे हैं!

क्या शाहीन सच में सबसे बेहतरीन T20 गेंदबाज़ हैं?

Advertisement
post-main-image
शाहीन शाह अफ़रीदी. फोटो: Getty Images

फरवरी-मार्च का महीना है. पड़ोसी मुल्क में इस वक्त PSL खेली जा रही है. PSL में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफ़रीदी लाहौर कलंदर्स की कप्तानी करते हैं. रविवार, 26 फरवरी की रात उन्होंने पेशावर ज़ाल्मी के खिलाफ़ शानदार गेंदबाज़ी की. अपने स्पेल के चार ओवर में शाहीन ने 40 रन देकर पांच विकेट चटकाए.

Advertisement

जिसमें सबसे ज़्यादा चर्चा है. उनके स्पेल के पहले ओवर की पहली दो गेंदों की. इन दो गेंदों पर उन्होंने एक बल्ला तोड़ा और एक स्टम्प का नुकसान कर दिया. दरअसल पेशावर ज़ाल्मी, लाहौर कलंदर्स से मिले 242 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी. शाहीन ने पहले ओवर की पहली गेंद इतनी तेज़ फेंकी, कि मोहम्मद हारिस का बल्ला टूट गया. नया बल्ला मंगाया गया, हारिस फिर स्ट्राइक पर थे. इस बार शाहीन ने परफेक्ट यॉर्कर के साथ स्टम्प्स उखाड़ दिए. उखाड़े ही नहीं, 
बल्कि उसके भी दो टुकड़े कर दिए.

उनकी इस गेंदबाज़ी की मदद से कलंदर्स ने मैच को 40 रन से जीत लिया. शाहीन की इस घातक गेंदबाज़ी के बाद से ट्विटर पर पाकिस्तानी फ़ैन्स ने शाहीन को ट्रेंड करवा रखा है. स्पोर्ट्स वाले कॉलम में उन्हें लेकर ढेर सारे ट्वीट्स किए जा रहे हैं. कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है. तो तारीफ़ होनी चाहिए, ट्विटर पर इसकी चर्चा भी आम है. लेकिन इन ट्वीट्स में कई ट्वीट ऐसे भी हैं, जो शाहीन को वर्ल्ड क्रिकेट का बेस्ट T20 गेंदबाज़ बता रहे हैं.

Advertisement

ऐसे में हमने सोचा कि इस पहलू पर थोड़ा आंकड़ों के साथ बात हो तो बेहतर रहेगा. आइये जानते हैं, क्या शाहीन अफ़रीदी के आंकड़े भी उन्हें डेब्यू के बाद का सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ बताते हैं?

शाहीन ने साल 2018 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. जब शाहीन ने डेब्यू किया तब वो सिर्फ 18 साल के थे. उसके बाद से अब तक उन्होंने अपने मुल्क के लिए 25 टेस्ट, 32 वनडे और 47 T20 मुकाबले खेले हैं. इनमें शाहीन ने 99, 62 और 58 T20I विकेट्स चटकाए हैं. जो कि आला दर्जे का प्रदर्शन है. अब बात करते हैं शाहीन के साल दर साल आंकड़ों की.

वनडे क्रिकेट में शाहीन ने साल 2018 में करियर बेस्ट 17.91 की औसत से छह मुकाबलों में 13 विकेट चटकाए. इसके बाद 2019 में ये औसत बढ़कर 22.88 हो गया. इस साल उन्होंने 13 मैच खेले और 27 विकेट चटकाए. इसके बाद साल 2020 में उनका औसत और खराब होते हुए 25.40 का रह गया. उन्होंने इस साल तीन मुकाबले खेलकर महज़ पांच विकेट चटकाए.

Advertisement

साल 2021 में हश्र ज़्यादा ही बुरा रहा. इस साल खेले कुल छह मुकाबलों में शाहीन का गेंदबाज़ी औसत 41.37 का रहा. जहां उन्होंने सिर्फ आठ विकेट चटकाए. हालांकि साल 2022 में शाहीन के वनडे के आंकड़े पिछले तीन साल के मुकाबले पहली बार बेहतर हुए. इस साल उन्होंने चार मैच खेले 19.44 की औसत से नौ विकेट चटका दिए.

अब आते हैं टेस्ट क्रिकेट पर. टेस्ट में भी शाहीन का डेब्यू साल 2018 में ही हुआ. डेब्यू साल के दो टेस्ट मैच में वो 31.75 की औसत से आठ विकेट ले पाए. 2019 में उन्हें पांच टेस्ट खेलने को मिले. यहां शाहीन की औसत 29 की हो गई. उन्होंने इस साल 17 विकेट अपने नाम किए. 2020 का साल शाहीन टेस्ट में तो बिल्कुल भी याद नहीं करना चाहेंगे. क्योंकि इस साल उन्होंने फिर पांच टेस्ट खेले और 36.14 की औसत से सिर्फ 14 विकेट चटकाए.

ये उनके करियर की सबसे खराब टेस्ट औसत भी है. लेकिन 2020 के सबसे खराब साल के बाद 2021 में उनके करियर का सबसे बेहतरीन साल आया. इस साल उन्होंने नौ मैच खेले और 17.06 की बेमिसाल औसत से 47 विकेट अपने नाम किए. जबकि साल 2022 में एक बार फिर उनका गेंदबाज़ी औसत 31.30 पर पहुंच गया. साल 2022 में उन्होंने चार मैच में 13 विकेट अपने नाम किए.

वनडे और टेस्ट के बाद अब बात उस फॉर्मेट की, जिसमें शाहीन को बेस्ट गेंदबाज़ कहा जा रहा है. शाहीन ने T20 फॉर्मेट में डेब्यू साल 2018 में सात मैच खेले और 11 विकेट चटकाए. औसत 18.45 का. 2019 में तीन मैच में तीन विकेट, औसत 28.33. 2020 में आठ मैच आठ विकेट, औसत 29.37. 2021 में सबसे ज़्यादा 21 मैच और विकेट्स 23, औसत 26.04 का.

डेब्यू साल को छोड़ उसके बाद तीन सालों तक शाहीन का T20 फॉर्मेट में प्रदर्शन बेमिसाल वाली श्रेणी में तो नहीं रखा जा सकता. लेकिन 2022 में उन्होंने सच में शानदार गेंदबाज़ी की. इस साल शाहीन ने 13.53 की औसत से आठ मुकाबलों में 13 विकेट अपने नाम किए. T20 विश्वकप 2022 में उन्होंने 11 विकेट चटकाए. हालांकि वो इस टूर्नामेंट में भी सैम करन, बास डी लीड, ब्लेसिंग मुज़ारबानी और अनरिख नॉर्क्या से पीछे रहे.

शाहीन अफ़रीदी ताज़ा T20 रैंकिंग में 17वें पायदान पर हैं. भारत के अर्शदीप सिंह मौजूदा समय में उनसे आगे हैं. अर्शदीप शाहीन से बेहतरीन T20I रेटिंग 635 के साथ 13वें स्थान पर हैं.

इतना ही नहीं रैंकिंग में टॉप फास्ट बोलर की बात की जाए, तो ऑस्ट्रेलियाई पेसर जॉश हेज़लवुड नंबर चार पर मौजूद हैं. शाहीन डेब्यू के बाद से अब तक के ओवरऑल आंकड़ों में कभी नंबर एक T20 गेंदबाज़ नहीं रहे. साल 2018, डेब्यू वाले साल उनकी बेस्ट T20 पोज़ीशन थी 72. साल 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ़ T20 मैच के बाद शाहीन 47वीं रैंक पर पहुंचे.

2020 में शाहीन अब तक के अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग 16वें स्थान पर पहुंच गए. 2021 में वो पहली बार टॉप-10 वाली लिस्ट में पहुंच सके. इस साल वो अपने करियर की अब तक की सबसे बेस्ट रैंक, नौ पर पहुंचे. 2022 में शाहीन 10वीं रैंक से आगे नहीं जा सके. शाहीन ने T20 क्रिकेट में साल दर साल अपनी रैंकिंग और गेंदबाज़ी में सुधार किया है. लेकिन ये कहना पूरी तरह से सही नहीं हो सकता कि वो मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ T20 गेंदबाज़ हैं.

क्योंकि अगर पिछले दो साल के T20 आंकड़े भी उठाएं तो साल 2021 में टेस्ट प्लेइंग नेशन्स वाले फास्ट बोलर्स में मुस्तफिज़ुर रहमान ने सबसे ज़्यादा T20 विकेट्स चटकाए हैं. 2021 में फिज़ ने 28 T20 विकेट्स चटकाए थे. वहीं टेस्ट प्लेइंग नेशन्स में 2022 में भारत के भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज़्यादा 37 विकेट चटकाए. 2022 में तो भुवी ही नहीं, अर्शदीप ने भी शाहीन से ज़्यादा, 33 विकेट अपने नाम किए.

जबकि भारत के ही नहीं खुद पाकिस्तान के हारिस रऊफ भी शाहीन से आगे रहे. रऊफ ने साल 2022 में कुल 31 विकेट अपने नाम किए. शाहीन दुनियाभर के तेज़ गेंदबाज़ों को टक्कर देते हैं. इसमें कोई शक नहीं, लेकिन जब बात आंकड़ों की आएगी. तो शाहीन को अपने स्टैट्स और कई गेंदबाज़ों से बेहतर करने होंगे.

वीडियो: जसप्रीत बुमराह की वापसी कितनी टल गई?

Advertisement