दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वह अपने साथियों के साथ कैब ड्राइवर्स की हत्या करता था. इसके बाद लाश को उत्तराखंड की पहाड़ियों की गहरी खाइयों में फेंक देता था. बताया जा रहा है कि यह गिरोह पिछले कई सालों से एक्टिव है. जो अब तक कई कैब ड्राइवरों को निशाना बना चुका है.
कैब बुक करते, रास्ते में ड्राइवर को मारकर गाड़ी बेच देते, दिल्ली में सीरियल किलर गिरफ्तार
आरोपी का नाम अजय लांबा है. उसे दिल्ली की आरके पुरम क्राइम ब्रांच ने इंडिया गेट के पास से गिरफ्तार किया है.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम अजय लांबा है. दिल्ली की आर. के. पुरम क्राइम ब्रांच ने इंडिया गेट के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी अपने तीन साथियों के साथ रेंट पर कैब बुक करता था. इसके बाद कैब को उत्तराखंड की ओर जाने के लिए कहता था. रास्ते में ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश करता था. इसके बाद कथित तौर पर ड्राइवर की गला घोंटकर हत्या कर दी जाती थी.
पुलिस के मुताबिक लाश को अल्मोड़ा, हल्द्वानी और उधमसिंह नगर जैसे इलाकों की गहरी खाइयों में फेंक दिया जाता था. ताकि शव को बरामद न किया जा सके. हत्या करने के बाद आरोपी कैब को नेपाल ले जाकर बेच देते थे. अब तक चार कैब ड्राइवर्स की हत्या का खुलासा हो चुका है. इसमें से केवल एक शव बरामद हो पाया है. बाकी तीन ड्राइवर्स की लाशें अभी तक नहीं मिली हैं. पुलिस को शक है कि यह गैंग दर्जनों मिसिंग कैब ड्राइवर्स से जुड़ा हो सकता है. जिसकी जांच की जा रही है.
आरोपी अजय लांबा पिछले 10 सालों से नेपाल में छिपा हुआ था. वहां उसने एक नेपाली महिला से शादी भी की है. पुलिस को उसकी तलाश लंबे समय से थी. अजय को पहले भी ड्रग्स और ओडिशा में चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
इस सीरियल किलर गैंग में शामिल धीरेंद्र और दिलीप पांडे पहले ही कैब ड्राइवर हत्या मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं. गैंग का एक और सदस्य धीरज अब भी फरार है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए इस सीरियल किलर से गहन पूछताछ जारी है. दिल्ली से लेकर उत्तराखंड और नेपाल तक फैले इस नेटवर्क का पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है.
वीडियो: 'नाबालिग ने स्कूटी से टक्कर मारी...' महिला ने कैब ड्राइवर को मारे थप्पड़! वायरल वीडियो