The Lallantop

शाहिद अफ़रीदी की बेटी ने शाहीन के साथ दोबारा निक़ाह क्यों किया?

फ़रवरी में ही हो चुकी थी शाहीन और अंशा की शादी.

Advertisement
post-main-image
शाहिद अफ़रीदी ने इसी तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर लिखी भावुक बात (X/Shahid Afridi)

शाहिद अफ़रीदी की बेटी अंशा अफ़रीदी का निकाह हो गया है. अंशा और पाकिस्तानी पेसर शाहीन शाह अफ़रीदी ने मंगलवार, 19 सितंबर को दोबारा निक़ाह किया. इस मौके पर शाहिद ने एक्स पर एक भावुक पोस्ट शेयर की. बता दें कि शाहीन और अंशा ने एक निजी, पारिवारिक समारोह में फरवरी 2023 में ही निक़ाह कर लिया था. लेकिन वह दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ दोबारा एक भव्य आयोजन करना चाहते थे. और इसीलिए यह दोबारा से किया गया.

Advertisement

इस भव्य समारोह में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म, पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक़, सईद अनवर और सोहैल खान जैसी हस्तियां मौजूद रहीं. शाहिद ने इस नोट में लिखा,

'आया था घर में नूर अभी कल की बात है, रुखसत भी हो रहा है वो आंखों के सामने. डूबा हुआ भी है तेरे बाबा का दिल मगर, उम्मीद सुब्ह-ए-नौ इसे आई है थामने.'

Advertisement

इस नोट के साथ अफ़रीदी ने एक फ़ोटो भी डाली. इस फ़ोटो में वह अपने दामाद अफ़रीदी और बेटी अंशा के साथ खड़े थे. बता दें कि इस शादी में आए मेहमानों में सबसे ज्यादा चर्चा बाबर आज़म ने बटोरी. हाल ही में रिपोर्ट्स आई थीं कि Asia Cup 2023 में पाकिस्तान के बुरे प्रदर्शन के बाद बाबर और शाहीन भिड़ गए थे.

हालांकि शाहीन ने अपने निक़ाह वाले दिन एक फ़ोटो डाल, ऐसी अफ़वाहों को नकारा था. उन्होंने बाबर के साथ की फ़ोटो डाल लिखा,

'परिवार.'

Advertisement

बता दें कि एशिया कप में पाकिस्तान ने बेहतरीन शुरुआत की थी. उन्होंने मुल्तान में हुए पहले मैच में नेपाल को बुरी तरह से हराया था. इसके बाद उन्होंने सुपर फ़ोर मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से मात दी. हालांकि, इसी राउंड में भारत ने उन्हें 228 रन से हरा दिया. और इस हार ने पाकिस्तानी फ़ैन्स और टीम, दोनों के आत्मविश्वास को बहुत चोट पहुंचाई. इसके बाद वह लोग श्रीलंका से भी हार गए. श्रीलंका से हारने के चलते पाकिस्तान, एशिया कप के फ़ाइनल में पहुंच पाया.

और इसी के चलते रिपोर्ट्स आईं कि शाहीन और बाबर भिड़ गए थे. लेकिन बाबर ने शाहीन के निक़ाह में पहुंच, ऐसी ख़बरों को खारिज़ कर दिया.

Advertisement