The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

हमें हैरानी नहीं होगी...हार्दिक पंड्या को लेकर न्यू़ज़ीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर ने किया बड़ा दावा

हार्दिक पंड्या के लिए साल 2022 कमाल का रहा है.

post-main-image
कमाल की फॉर्म में हैं हार्दिक (AP)

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya). इस खिलाड़ी के लिए साल 2022 कमाल का गुजर रहा है. IPL में जलवा दिखाने के बाद हार्दिक अब इंटरनेशनल क्रिकेट में भी धूम मचा रहे हैं. इस दौरान मैदान पर परफॉर्मेंस के अलावा, उन्होंने कप्तानी में भी मौका मिलने पर अपने आपको साबित किया है. हार्दिक के इस प्रदर्शन से न्यूज़ीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस काफी प्रभावित हुए हैं. और उन्होंने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

स्टायरिस के मुताबिक हार्दिक पंड्या भविष्य में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आ सकते हैं. न्यूज़ीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर के मुताबिक आगे आने वाले समय में हार्दिक भारत के फुलटाइम T20I कप्तान बन सकते हैं. हार्दिक इस साल पहले आयरलैंड और फिर वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ मुकाबले में भारत की कमान संभाल चुके हैं.

# पंड्या बन सकते हैं कप्तान

स्टायरिस का मानना है कि हार्दिक पंड्या को T20I क्रिकेट में भारत के कप्तान के तौर पर देखकर वो आश्चर्यचकित नहीं होंगे. स्टायरिस ने स्पोर्ट्स18 के शो में कहा,

‘मुझे भविष्य में हार्दिक पंड्या को भारत की T20I टीम का नेतृत्व करते देखकर आश्चर्य नहीं होगा. हार्दिक को लेकर यह काफी दिलचस्प चर्चा है, क्योंकि छह महीने पहले तक किसी ने इस बात की कल्पना भी नहीं की होगी कि वो पोस्टर ब्वॉय बन जाएंगे. हालांकि हार्दिक ने सभी को प्रभावित किया हैं.

आप देखते हैं कि फुटबॉल में कैरेक्टर और पर्सनैलिटी के आधार पर खिलाड़ियों को आर्मबैंड दिया जाता है, ताकि उन्हें कुछ जिम्मेदारी दिखाने का मौका मिले. इसलिए मैं चाहता हूं कि हार्दिक पंड्या को भी टीम में नेतृत्व की जिम्मेदारी दी जाए. हार्दिक के कप्तान होने से टीम पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, खासकर ऐसे समय में जब भारत टी20I क्रिकेट का अधिक आक्रामक ब्रांड खेलने की कोशिश कर रहा है.’

# पंड्या ने जताई थी इच्छा

हार्दिक पंड्या ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ आखिरी मैच में कप्तान की भूमिका निभाने के बाद कहा था कि देश का नेतृत्व करने का अवसर मिलना एक बहुत ही खास अहसास है. पंड्या ने कहा था,

‘अपने देश का नेतृत्व करने का अवसर मिलना एक बहुत ही खास अहसास है. अगर मौका मिलता है, तो मुझे कप्तानी करने में बहुत खुशी होगी. लेकिन अभी वर्ल्ड कप आ रहा है, और हमें एक टीम के रूप में बेहतर होते रहने होगा. हमारे पास जिस तरह के खिलाड़ी हैं, और हमें जो आजादी मिल रही है. मैं खिलाड़ियों को आजादी से खेलते हुए देखता हूं.'

हार्दिक ने लंबे समय तक चोट के चलते बाहर रहने के बाद क्रिकेट के मैदान पर धमाकेदार वापसी की है. उनकी अगुवाई में गुजरात टाइटंस की टीम ने IPL 2022 का ख़िताब जीता था. जबकि इसके बाद से उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में भी खूब जलवा बिखेरा है. हार्दिक ने आयरलैंड के खिलाफ दो T20I और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ एक T20I मैच में भारत की कप्तानी की. और टीम को सब मुकाबले में जीत मिली है. ऐसे में वो कप्तानी के प्रबल दावेदार बनते दिख रहे हैं.

आखिर क्यों शिखर धवन ने कहा कि टीम पर बोझ नहीं बनूंगा