The Lallantop

सरफ़राज़ ने यशस्वी के लिए मैदान पर ऐसा क्या किया, जिसकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे लोग?

Sarfaraz Khan ने Yashasvi Jaiswal से पहले ही उनकी डबल सेंचुरी सेलिब्रेट कर ली. राजकोट टेस्ट की दोनों पारियों में पचासा जड़ने वाले सरफ़राज़ द्वारा यशस्वी की डबल सेंचुरी सेलिब्रेट करने वाली तस्वीर खूब वायरल है.

post-main-image
सरफ़राज़ ने कुछ यूं सेलिब्रेट की यशस्वी की डबल सेंचुरी (एपी फ़ोटो)

सरफ़राज़ खान. राजकोट टेस्ट से डेब्यू. डेब्यू में ही छा गाए. सरफ़राज़ ने राजकोट टेस्ट की पहली पारी में ताबड़तोड़ पचासा मारा. और इसके बाद से ही वह चर्चा में हैं. रविवार, 18 फ़रवरी को उन्होंने फिर से पचासा मारा. लेकिन इस बार पचासे से ज्यादा चर्चा उनकी एक हरकत बटोर रही है. इस पारी में सरफ़राज़ ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर सिर्फ़ 158 गेंदों पर 172 रन की साझेदारी कर डाली. इसी साझेदारी के दौरान यशस्वी ने अपनी डबल सेंचुरी पूरी की.

इससे पहले, यशस्वी ने मैच के तीसरे दिन सेंचुरी जड़ी थी. लेकिन इसके बाद ही उन्हें पीठ में ऐंठन के चलते रिटायर होना पड़ा था. चौथे दिन शुभमन गिल के आउट होने के बाद यशस्वी आए. और थोड़ी ही देर बाद कुलदीप आउट हो गए. अब क्रीज़ पर आए सरफ़राज़ खान.

सरफ़राज़ की बैटिंग देख ऐसा लगा जैसे उन्होंने अपनी पारी वहीं से शुरू की, जहां पहली इनिंग्स में छोड़ी थी. मुंबई के मशहूर मैदान से निकले इन दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड की बोलिंग को खूब कूटा. दोनों ने मन मुताबिक रन बनाए. हालांकि, इसके दौरान कई मौके ऐसे भी आए जब सरफ़राज़ ने यशस्वी को डांटा भी.

यह भी पढ़ें: यशस्वी मार रहे थे छक्के पर छक्के, रोहित-राहुल ने बचाया अकरम का वर्ल्ड रिकॉर्ड!

ऐसा ही एक मौका आया भारतीय पारी के 94वें ओवर में. लेग स्पिनर रेहान अहमद बोलिंग कर रहे थे. सरफ़राज़ ने उनकी एक गेंद को कवर्स की ओर धकेला और तेजी से भागकर सिंगल ले लिया. वह इस गेंद पर दो रन लेना चाहते थे. लेकिन 197 के निजी स्कोर पर बैटिंग कर रहे यशस्वी ने उन्हें रोक दिया. इस चक्कर में सरफ़राज़ आधी पिच से लौटकर वापस आए. और अपना विकेट बचाने के बाद उन्होंने ग्राउंड पर ही यशस्वी को सुना दिया.

इस गेंद पर दो रन हो सकते थे. और यशस्वी की इस सुस्ती पर कप्तान रोहित भी गुस्साए देखे जा सकते थे. बाद में शायद यशस्वी को भी समझ आया कि वह ग़लत थे. और इसीलिए उन्होंने सरफ़राज़ को कुछ कहा नहीं. कुछ ही गेंदों के बाद, जैसे ही यशस्वी ने एक सिंगल लेकर डबल सेंचुरी पूरी की, सरफ़राज़ ने सबसे पहले जश्न मनाया. सरफ़राज़ की ये फ़ोटो खूब वायरल भी हुई. लोगों ने इसकी खूब तारीफ़ की.

बता देें कि भारत ने इस टेस्ट को 434 रन से अपने नाम किया. यह भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत है. सरफ़राज़ इसके साथ ही भारत के लिए डेब्यू पर दो पचासे मारने वाले सिर्फ़ चौथे क्रिकेटर बन गए. जबकि यशस्वी लगातार दो टेस्ट मैच में डबल सेंचुरी मारने वाले तीसरे भारतीय हैं. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रन का लक्ष्य दिया था. इंग्लैंड वाले अपनी दूसरी पारी में 122 रन पर ही सिमट गए.

वीडियो: यशस्वी जायसवाल के दमदार शॉट्स पर द्रविड़ ने ये जो रिएक्शन दिया, वायरल हो गया, देखें वीडियो