The Lallantop

'उनको लगता है वही शो चलाते हैं.,' निशिकांत दुबे पर बहुत कुछ बोल गए राजीव प्रताप रूडी

Constitution Club of India के चुनाव में Amit Shah के Sanjeev Baliyan को समर्थन देने की बात आई, तो Rajiv Pratap Rudy ने इसे बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति (Nishikant Dubey) ने यह अफवाह फैलाई थी.

Advertisement
post-main-image
BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी (बाएं) ने अपनी पार्टी के MP निशिकांत दुबे (दाएं) पर निशाना साधा. (Facebook)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपनी ही पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रूडी ने कहा कि दुबे सरकार से परे जाकर खुद अपनी सरकार चलाते हैं. उन्होंने उस दावे को भी बेबुनियाद बताया जिसमें कहा गया था कि कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनकी जगह BJP के पूर्व सांसद संजीव बालियान का समर्थन किया था. रूडी ने इस चुनाव में संजीव बालियान को ही हराकर जीत दर्ज की थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

न्यूज लॉन्ड्री को दिए इंटरव्यू में राजीव प्रताप रूडी ने सीनियर जर्नलिस्ट श्रीनिवासन जैन से कहा कि कॉन्स्टीट्यूशन क्लब को लेकर उनकी मेहनत पिछले 25 सालों से जारी है और उन्होंने इस क्लब को एक नया रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

इस चुनाव की खास बात ये थी कि इसमें राजीव प्रताप रूडी को ना केवल BJP, बल्कि कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों से भी भरपूर समर्थन मिला था. रूडी ने इसे अपनी सबसे बड़ी राजनीतिक जीत बताया, क्योंकि उन्हें इन सभी पार्टियों ने उनका समर्थन किया था. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उन्हें अमित शाह और सोनिया गांधी तक का समर्थन मिला.

Advertisement

इंटरव्यू के दौरान उन्होंने निशिकांत दुबे पर भी निशाना साधा. जब अमित शाह के संजीव बालियान को समर्थन देने की बात आई, तो रूडी ने इसे बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति ने यह अफवाह फैलाई थी. अब ये व्यक्ति कौन था? क्या निशिकांत दुबे थे. रूडी ने माना कि वो व्यक्ति निशिकांत दुबे ही थे. उन्होंने कहा,

"यह एक ऐसे व्यक्ति की फैलाई गई गलत जानकारी थी, जो संसद सदस्य के तौर पर संसद को कंट्रोल करता है... इसलिए वो संसद में इस तरह से काम करता है. तो एक व्यक्ति था जिसने बिना किसी अधिकार के माननीय मंत्री का नाम घसीटा."

रूडी ने आगे कहा,

Advertisement

"वो आदमी शो चलाता है. उसका दावा है कि संसद में वही शो चलाता है. तो उसने कहा कि चलो, मुझे वो (राजीव प्रताप रूडी) नहीं चाहिए... उनकी समस्या यह है कि वे खुद ही सब कुछ चलाना चाहते हैं. सरकार से परे वे खुद भी सरकार हैं. मैं उनकी सरकार का हिस्सा नहीं हूं. मैं एक स्वतंत्र व्यक्ति हूं."

सारण से BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि अमित शाह, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ उनका पूरा संपर्क था. उन्होंने दावा कि वे चुनाव के दौरान उनसे लगातार मिल रहे थे. रूडी कहा कि अमित शाह और जेपी नड्डा ने चुनाव में उनका समर्थन किया था.

रूडी ने बताया कि चुनाव में कुल 1200 वोटरों में से 700 ने उन्हें अपना समर्थन दिया, जिसमें BJP, कांग्रेस, DMK, AIDMK, SP, TMC समेत विभिन्न दलों के लोग शामिल थे. उन्होंने कहा कि कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया की जीत के बाद उन्हें ‘हीरो’ की तरह देखा जाता है.

वीडियो: प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के वायरल डांस पर तंज कसते हुए क्या कहा?

Advertisement