56वीं GST काउंसिल मीटिंग में 350cc तक की मोटरसाइकिलों और 124cc तक के स्कूटरों पर GST 28% से घटाकर 18% कर दी गई है. इससे Hero Splendor, Bajaj Pulsar, Honda Shine, TVS Apache और Yamaha FZ-S जैसी बाइक्स के दाम 5,000-13,000 रुपये तक घट गए हैं. वहीं Honda Activa, TVS Jupiter, Suzuki Access जैसे स्कूटर भी 5,000-7,000 रुपये तक सस्ते हुए हैं. दूसरी तरफ, 350cc से ऊपर की प्रीमियम बाइक्स पर GST 40% हो गया है. Royal Enfield की कौन-कौन सी बाइक सस्ती हुई हैं? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.
GST घटी, Royal Enfield, Hero और Bajaj... कौन- कौन सी बाइक हुई सस्ती?
GST घटने से Hero और Bajaj समेत Royal Enfield की बाइक्स के दाम कम हुए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement