एशिया कप शुरू होने में कुछ दिन ही बचे हैं. भारत को अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलना है. इस टूर्नामेंट में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगा, इसे लेकर कुछ साफ नहीं है. शुभमन गिल की एंट्री के बाद से सलेक्टर्स के लिए स्थिति और मुश्किल हो गई है. गिल की एंट्री का सबसे ज्यादा असर संजू सैमसन पर होता दिखा रहा है. उनकी जगह खतरे में नजर आ रही है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सैमसन को बैक किया है. उन्हें लगता है कि सैमसन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहिए.
सैमसन, जितेश, रिंकू, शिवम दुबे... इनमें से एशिया कप में कौन खेलेगा? गावस्कर ने सब बता दिया
इस टूर्नामेंट में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगा, इसे लेकर कुछ साफ नहीं है. शुभमन गिल की एंट्री के बाद से सलेक्टर्स के लिए स्थिति और मुश्किल हो गई है. गिल की एंट्री का सबसे ज्यादा असर संजू सैमसन पर होता दिखा रहा है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सैमसन को बैक किया है.


गावस्कर संजू सैमसन को अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स ने सुनील गावस्कर के हवाले से लिखा,
अगर आप संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी को कोर टीम में लेते हैं, तो आप उन्हें रिज़र्व खिलाड़ियों में नहीं छोड़ सकते. हां, मुझे लगता है कि किसी भी चयन समिति के लिए यह एक बहुत बड़ी सिरदर्दी है. आपके पास दो सक्षम बल्लेबाज हों. संजू सैमसन जैसा कोई खिलाड़ी जो शायद तीसरे नंबर पर भी बल्लेबाज़ी कर सके और ज़रूरत पड़ने पर छठे नंबर पर फिनिशर के तौर पर उतर सके.
सुनील गावस्कर के मुताबिक शुरुआती मैचों में सैमसन को टीम में मौका मिलेगा. उन्होंने कहा,
जितेश ने हाल ही में हुए आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. उसने बहुत अच्छा खेला है. तो हां, मुझे लगता है कि यह चयन समिति के लिए एक सुखद सिरदर्द है. लेकिन मुझे लगता है कि शायद सैमसन को कम से कम पहले कुछ मैचों के लिए जितेश पर तरजीह दी जाएगी. फिर बाकी टूर्नामेंट उनकी फॉर्म पर निर्भर करेगा. लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा ही होगा.
गावस्कर का मानना है कि रिंकू सिंह या शिवम दुबे में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है. उन्होंने कहा,
अक्षर पटेल के भी इस टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में खेलने की संभावना है. वह चार ओवर अच्छी गेंदबाजी भी कर सकते हैं. ऐसा लगता है कि रिंकू और शिवम जैसे बल्लेबाजों को मौका मिलने से पहले थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. मुझे लगता है कि वे आठवें नंबर तक बल्लेबाजी नहीं बढ़ाएंगे और गेंदबाजों पर ध्यान देंगे. शायद आठवें नंबर पर कुलदीप और फिर नौवें, दसवें, ग्यारहवें नंबर पर, आपके तीन तेज गेंदबाज होंगे.
गावस्कर ने यह भी साफ किया कि जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड को लेकर कोई समस्या नहीं होगी. वह प्रति मैच केवल चार ओवर ही गेंदबाजी करेंगे और वह भी दो या तीन स्पैल में. गावस्कर ने कहा,
इस एशिया कप में बात केवल चार ओवर गेंदबाजी करने की है और वह भी एक साथ चार ओवर नहीं. इसलिए मुझे नहीं लगता कि उन्हें इस टूर्नामेंट में खेलने में कोई समस्या होगी. उनके लिए कार्यभार की कोई समस्या नहीं होगी.
एशिया कप की शुरुआत नौ सितंबर से यूएई में होने वाली है. टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत के ग्रुप में यूएई, ओमान और पाकिस्तान हैं. वहीं दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग की टीमें हैं. दोनों ग्रुप की टॉप 2-2 टीमें सुपर 4 में पहुंचेंगी. इसके बाद सुपर 4 की टॉप दो टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा.
वीडियो: विराट-रोहित के रिटायरमेंट पर पूर्व क्रिकेटर का चौंकाने वाला दावा