The Lallantop

भारत ने एशिया कप हॉकी में चीन को 7-0 से धो दिया, आज फाइनल में होगी साउथ कोरिया से टक्कर

अभिषेक ने मैच के 46वें और 50वें मिनट में गोल दागे. उनके अलावा शिलानंद लाकड़ा , दिलप्रीत सिंह , मनदीप सिंह, राजकुमार पाल और सुखजीत सिंह के गोल ने टीम की बड़ी जीत पक्की कर दी.

Advertisement
post-main-image
भारतीय पुरुष हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन. (Photo-PTI)

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशिया कप (Asia Cup) के अहम मुकाबले में चीन को 7-0 से मात देकर फाइनल में जगह पक्की की. भारत की ओर से अभिषेक (Abhishek) ने मैच में दो, शिलानंद लाकड़ा, दिलप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, राजकुमार पाल और सुखजीत सिंह ने एक-एक गोल दागा. भारत आज रविवार को फाइनल में मौजूदा चैंपियन साउथ कोरिया का सामना करेगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने से एक जीत दूर भारत

इस जीत के साथ भारत सुपर 4 की पॉइंट्स टेबल में सात अंकों के साथ टॉप पर रहा. जबकि साउथ कोरिया चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा. चीन और मलेशिया दोनों तीन-तीन अंकों के साथ आखिरी दो स्थानों पर रहे. एशिया कप टूर्नामेंट की विजेता टीम को अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने का मौका मिलेगा. 

भारत ऐसे में विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने से बस एक कदम दूर है. कोरिया ने दिन के एक अन्य मैच में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए मलेशिया को 4-3 से हराया. चीन अब रविवार को तीसरे-चौथे स्थान के लिए मलेशिया से खेलेगा.

Advertisement

मैच की बात करें तो भारतीय खिलाड़ी पहले क्वार्टर से ही अटैकिंग मूड में दिखाई दिए. पहले हाफ का ज्यादातर खेल चीन के हाफ में ही हुआ. भारतीय डिफेंस को बहुत काम नहीं करना पड़ा. भारत ने मैच में एक भी पेनल्टी कॉर्नर नहीं दिया.

शिलानंद ने दागा पहला गोल

टीम को चौथे मिनट में उनके प्रयासों का फल मिला जब शिलानंद ने पहला गोल कर खाता खोला. कुछ ही देर में बाद शिलानंद ने अपनी टीम के लिए एक पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और भारत ने इसे भी गोल में बदला. रिबाउंड पर दिलप्रीत सिंह ने ये गोल किया.

यह भी पढ़ें- 'जो गलती मैंने की वो नए खिलाड़ी न करें', युवराज ने गिल और अभिषेक को बहुत बड़ी बात समझा दी

Advertisement
भारत ने 7-0 से हासिल की जीत

भारत ने 18वें मिनट में अपना दूसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और विवेक सागर प्रसाद के शॉट के बाद मंदीप ने रिबाउंड से स्कोर 3-0 कर दिया. सुमित और दिलप्रीत के शानदार पास पर सुखजीत ने डाइव लगाते हुए स्लैम शॉट से गोल कर भारत को बढ़त दिला दी. चौथे क्वार्टर की शुरुआत के ठीक बाद अभिषेक ने 46वें मिनट में स्कोर शीट में अपना नाम दर्ज कराया. इसके चार मिनट बाद शिलानंद से एक शानदार डिफ्लेक्शन पर अभिषेक ने एक जोरदार रिवर्स हिट से मैच का अपना दूसरा गोल किया.

वीडियो: एशिया कप से पहले संजू सैमसन को मिला सुनील गावस्कर का साथ, जानें क्या कहा?

Advertisement