05 सितंबर को Tiger Shroff, Harnaaz Sandhu, Sanjay Dutt और Sonam Bajwa की फिल्म Baaghi 4 रिलीज हुई. इसे लेकर पॉज़िटिव बज नहीं बन रहा था. फिल्म के ट्रेलर, गानों में लोगों को ‘एनिमल’ और ‘पठान’ की झलक दिख रही थी. यही फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन में भी दिखा. इस एक्शन फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. ये ‘बागी’ फ्रैंचाइज की दूसरी सबसे कमजोर ओपनिंग है. इससे पहले सबसे कम ओपनिंग साल 2016 में आई ‘बागी’ को मिली थी. ‘बागी 4’ से पहले आई फिल्मों ने पहले दिन कितनी कमाई की थी. देखें वीडियो.
टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' की हालत खराब हुई!
एक बड़े स्केल की एक्शन फिल्म होने के बावजूद ये ‘द कॉन्जूरिंग 4’ से पिछड़ रही है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement