तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज (Tendulkar Anderson Series) की शुरुआत से पहले जिस एक खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही थी वो थे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah). इंग्लैंड की टीम में उनका डर नजर आ रहा था. हालांकि चौथा टेस्ट आते-आते बुमराह उस रंग में नहीं दिख रहे हैं जिसके लिए जाने जाते हैं. उनकी रफ्तार से लेकर लाइन और लेंथ तक पर सवाल उठ रहे हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का कहना है बुमराह और मोहम्मद सिराज के सारे टेस्ट खेलने पर शुरुआत से ही संशय है और अब इन गेंदबाजों पर थकान दिख रही है.
बुमराह और सिराज के प्रदर्शन में क्यों आ रही गिरावट? पोंटिंग ने सही कारण बताया है
जसप्रीत बुमराह ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 33 ओवर डाले जिसमें उन्होंने 112 रन दिए और दो विकेट लिए. ये उनके टेस्ट करियर में पहला मौका है जब उन्होंने 100 से ज्यादा रन दिए और केवल दो ही विकेट लिए.

रिकी पोंटिंग ने बताया टेस्ट क्रिकेट आसान नहीं है और इसमें खिलाड़ियों की मानसिक और शारीरिक परीक्षा होती है. उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा,
इसीलिए इसे टेस्ट क्रिकेट कहा जाता है. हां, ये एक टेस्ट ही तो है. ये शारीरिक तौर पर एक कड़ी परीक्षा है, मानसिक तौर पर भी चुनौती है. पहले से ही ये चिंता थी कि Bumrah और Siraj इस टेस्ट सीरीज़ में कितने मैच खेल पाएंगे. Siraj का तो ये चौथा मैच है. तो हां, अब इसका असर दिखने लगा है. इसमें कोई शक नहीं है
यह भी पढ़ें- गिल की कप्तानी को लेकर मांजरेकर ने उठाए गंभीर सवाल, बोले- 'सबने पीछे हटना ही बेहतर समझा...'
जसप्रीत बुमराह पर दिखा थकान का असरमैनचेस्टर में बुमराह रंग में नहीं दिखे. उन्होंने पहली पारी में 33 ओवर डाले जिसमें उन्होंने 112 रन दिए और दो विकेट लिए. ये उनके टेस्ट करियर में पहला मौका है जब उन्होंने 100 से ज्यादा रन दिए और केवल दो ही विकेट लिए. पोंटिंग के मुताबिक जसप्रीत बुमराह की थकान का असर उनकी गति पर दिखने लगा. उन्होंने कहा,
सच कहूं तो, बुमराह इस मैच की शुरुआत से ही थोड़े फीके लग रहे थे. आप उनकी रफ्तार देखिए. इस पूरे मैच में उनकी गति औसतन 82, 83 मील प्रति घंटा (130-31 KM) रही है, जो शायद उनकी सामान्य गति से तीन, चार या पांच मील कम है. लेकिन आपको इंग्लैंड के बल्लेबाजों को भी श्रेय देना होगा. मुझे लगता है कि डकेट और क्रॉली ने शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजी आक्रमण पर काफी दबाव डाला.
कप्तान बेन स्टोक्स और बेन स्टोक्स के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड ने शनिवार को चौथे टेस्ट मैच में 311 रन की विशाल बढ़त हासिल की. वहीं बेन डकेट ने 94 और जैक क्रॉली ने 84 रन बनाए. इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन का विशाल स्कोर बनाया. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने चार, वॉशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए.
वीडियो: जसप्रीत बुमराह को लेकर इंग्लैंड के खिलाड़ी ने जो कहा, वह भारतीय फैंस को बुरा लग सकता है