Hrithik Roshan और Jr NTR स्टारर War 2 Trailer आ गया है. इसका VFX देख लोगों ने एक बार फिर अपना माथा पीट लिया. फिल्म का टीजर देखने के बाद ही लोगों ने YRF को इसके लिए चेताया था. हाल ये है कि इंटरनेट पर लोगों ने इस नए-नवेले ट्रेलर की तुलना वीडियो गेम्स से करनी शुरू कर दी है. YRF ने 'वॉर 2' को बड़ा बनाने के लिए खूब पैसा बहाया. इसका बजट 200 करोड़ रुपए है. जो इसे इंडिया की सबसे महंगी एक्शन फिल्मों में से एक बनाता है. बावजूद इसके फिल्म का शॉडी VFX लोगों को निराश कर रहा है. ऐसी ही शिकायत दर्शकों की ‘कल्कि 2898 AD’ के शुरुआती पोस्टर और टीजर से भी थी. देखें वीडियो.
ऋतिक रोशन और NTR की 'वॉर 2' ट्रेलर का VFX देखकर लोग बोले-फिल्म है या वीडियो गेम!
पब्लिक ने फिल्म का टीज़र आते ही मेकर्स को विज़ुअल्स सुधारने की सलाह दी थी. मगर ट्रेलर के VFX से भी उन्हें अच्छी वाइब नहीं आ रही.
Advertisement
Advertisement
Advertisement