महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) आखिरकार फॉर्म में नजर आईं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंधाना ने शानदार अर्धशतक लगाया. साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. मंधाना के लिए यह साल बेहद खास रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में मंधाना दुनिया की पहली ऐसी महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 1000 वनडे रन बनाए हैं.
स्मृति ने वनडे क्रिकेट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के बॉलर्स को जमकर कूटा
स्मृति मंधाना ने वनडे में 5000 रन बना लिए हैं. स्मृति से पहले केवल चार ही महिला खिलाड़ी ऐसा कर पाई हैं. इसमें भारत की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज का नाम भी शामिल है.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. स्मृति ने आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाया. सोफी मोलीन्यूक्स की इस गेंद पर छक्का लगाकर, उन्होंने इस साल अपने 1000 वनडे रन पूरे कर लिए. इससे पहले गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में स्मृति मंधाना ने 23 रन की अपनी पारी से बेलिंडा क्लार्क के 29 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. बेलिंडा ने 1997 में एक कैलेंडर ईयर में 970 रन बनाए थे. वो एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं. हालांकि, अब यह रिकॉर्ड स्मृति के नाम है. यह अर्धशतक स्मृति का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में छठा 50+ स्कोर है. उन्होंने 20 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने मिताली राज को पीछे छोड़ा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 पारियों में नौ बार 50+ स्कोर बनाया है.
मंधाना ने वनडे में 5000 रन भी पूरे कर लिए हैं. स्मृति से पहले केवल चार ही महिला खिलाड़ी ऐसा कर पाई हैं. इसमें भारत की मिताली राज का नाम भी शामिल हैं. हालांकि, यह 5000 रन पूरे करके स्मृति ने विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कोहली ने 114 पारियों में 5000 वनडे पूरे किए थे. भारतीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 5000 वनडे रन पूरा करने का रिकॉर्ड उनके नाम था. हालांकि, स्मृति ने 112 पारियों में यह मुकाम हासिल करके विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले मंधाना के लिए यह वर्ल्ड कप अब तक अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 8, पाकिस्तान के खिलाफ 23 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी 23 ही रन बनाए थे. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्मृति ने 80 रन बनाए. 66 गेंदों में उन्होंने नौ चौके और तीन छक्के लगाए. साथ ही ओपनर प्रतिका रावल के साथ 155 रन की साझेदारी की.
यह भी पढ़ें- 7 साल बाद भी कुलदीप को समझ नहीं पाई वेस्टइंडीज़, फिरकी में फंसाकर फिर दोहराया
वर्ल्ड कप के शुरुआती 3 मुकाबलों को छोड़ दें तो साल 2025 मंधाना के लिए शानदार रहा है. उन्होंने इस साल अब तक 4 शतक लगाए हैं. वो एक साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी हैं. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने की बात करें तो मंधाना बेथ मूनी के बाद दूसरे नंबर पर हैं. मूनी के नाम 15 शतक हैं. वहीं, मंधाना के नाम 13 वनडे शतक हैं. बाएं हाथ की यह बल्लेबाज वर्तमान में महिला वनडे में मिताली राज, चार्लोट एडवर्ड्स, सूजी बेट्स और स्टेफनी टेलर के बाद पांचवीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं.
वीडियो: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में गिल का शतक, कोहली, गांगुली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बराबर पहुंचे