The Lallantop

सानिया मिर्जा अगले महीने खेलेंगी करियर का आखिरी मैच

दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप सानिया मिर्जा का आखिरी टूर्नामेंट होगा.

post-main-image
सानिया मिर्जा (फाइल फोटो: आजतक)

सानिया मिर्जा (Sania Mirza) अपने प्रोफेशनल टेनिस करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया है. सानिया इस साल फरवरी में संन्यास लेंगी. दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप (Dubai Duty Free Tennis Championships) सानिया मिर्जा का आखिरी टूर्नामेंट होगा. सानिया मिर्जा ने पिछले साल भी संन्यास की घोषणा की थी. हालांकि, बाद में चोट की वजह से उन्होंने अपना ऐलान वापस ले लिया था.

इस सिलसिले में सानिया ने पिछले महीने टेनिस वेबसाइट wtatennis.com से इंटरव्यू में कहा था, 

‘मैंने पिछले साल ही WTA फाइनल्स के बाद संन्यास का प्लान बनाया था. मगर एल्बो चोट के कारण यूएस ओपन और बाकी टूर्नामेंट से नाम वापस लेना पड़ा था. मैं अपनी शर्तों पर जीने वाली इंसान हूं. यही वजह है कि मैं चोट के कारण बाहर नहीं होना चाहती थी और इसलिए मैं ट्रेनिंग ले रही हूं. अब दुबई में कोशिश करने और दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप के दौरान मेरा रिटायर होने का प्लान है.’

36 साल की सानिया मिर्जा जनवरी में इस साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलेंगी. सानिया ऑस्ट्रेलिया ओपन के डबल्स में भाग लेंगी. इसके बाद दुबई में होने वाली चैंपियनशिप खेलकर टेनिस को अलविदा कह देंगी. दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप का आगाज 19 फरवरी को होगा. यह एक WTA 1000 इवेंट होगा. WTA 1000 टूर्नामेंट महिला टेनिस संघ (WTA) के टेनिस टूर्नामेंट की एक कैटेगरी है. 

6 ग्रैंडस्लैम जीत चुकी हैं सानिया

सानिया कुल 6 गैंड स्लैम जीत चुकी हैं. ग्रैंड स्लैम डबल्स में ऑस्ट्रेलियन ओपन (2016), विम्बलडन (2015) और यूएस ओपन (2015) खिताब जीते हैं. इसके अलावा उन्होंने मिक्स्ड डबल्स में भी तीन ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन (2009), फ्रेंच ओपन (2012) और यूएस ओपन (2014) खिताब जीते हैं. 

पद्म भूषण सानिया

सानिया मिर्जा को 2016 भारत सरकार पद्म भूषण से सम्मानित कर चुकी है. 2006 में पद्म श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा उन्हें 2015 मेंं राजीव गांधी खेल रत्न और 2004 में अर्जुन अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है.

टेनिस प्लेयर रोहन बोपन्ना को मेडल मिस करने पर सानिया मिर्ज़ा क्यों हुईं गुस्सा?