‘कल हमारे भाई को पुलिस ले गई थी. घर पर किसी को भी इसके पीछे की वजह की कोई जानकारी नहीं थी. जिसके बाद हम थाने पहुंचे और वहां भी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी. तब सामने हवालात में बंद मेरे भाई पर मेरी नज़र पड़ी और मैं उनसे बात करने लगा. इतने में एक पुलिस अधिकारी आए और उन्होंने मुझे गाली दी, लात मारी. इसके बाद जब हम थाने से बाहर निकले तो वहां हमें जानने वाले लोग आ गए. इसकी जानकारी होते ही पुलिस अधिकारी ने हमें अंदर बुलाया और हमसे माफी मांगी.’इस घटना के बाद सुधीर की तरफ से अधिकारी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि जहां यह पूरी घटना हुई, उस थाने का फीता सुधीर ने ही काटा था.
सचिन तेंडुलकर के सुपरफैन सुधीर को बिहार पुलिस ने क्यों पीटा?
जिस थाने का फीता काटा था वहीं हुआ अपमान!

सचिन तेंडुलकर के साथ सुधीर
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंडुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर के साथ बिहार पुलिस ने गलत बर्ताव किया है. सुधीर अपने चचेरे भाई को खोजते हुए पुलिस थाने पहुंचे थे. जहां पर बिहार पुलिस के अधिकारी ने उनको गालियां दी, उन पर लातें चलाई. और उनको थाने से बाहर भेज दिया. हालांकि बाद में सुधीर के बारे में पता चलने पर अधिकारी ने उनसे माफी भी मांग ली. आपको बताएं, गुरुवार 20 जनवरी के दिन सुधीर अपने चचेरे भाई के बारे में पता करने के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस थाने पहुंचे थे, जहां पर पुलिस ने उनके भाई को हिरासत में ले रखा था. सुधीर ने थाने में जानकारी जुटाने की कोशिश की. लेकिन जब वो उसमें सफल नहीं हुए, तो वहां हवालात में बंद अपने भाई से बात करने लगे. इतने में एक पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे और उन्होंने सुधीर को गालियां देते हुए, लात मारकर थाने से बाहर निकाल दिया.
# अधिकारी ने मांगी माफी
सुधीर के थाने से बाहर निकलते ही उनके जानने वाले लोग इकट्ठा हो गए. जिसको देख कर अधिकारी को सुधीर के बारे में जानकारी मिली. और उन्होंने सुधीर से माफी मांगकर मामले को खत्म कर दिया. मामले पर इंडिया टुडे के रिपोर्टर मणि भूषण से बात करते हुए सुधीर ने कहा,