क्रिकेट इतिहास में वैसे तो कई बेहतरीन कैच लपके गए हैं. महानतम फील्डर में गिने जाने वाले जोंटी रोड्स से लेकर रवींद्र जडेजा ने कई हैरतअंगेज कैच लपके हैं. जिसमें से कई आपको याद भी होंगे. लेकिन भारत में एक लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान जो कैच लपका गया है, वैसा कैच शायद ही आपने किसी इंटरनेशनल मैच के दौरान देखा होगा. कैच इतना बेहतरीन है जिसकी तारीफ खुद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी की है.
दरअसल सोशल मीडिया पर कैच का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो कर्नाटक के बेलगाम में एक लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट का है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि बल्लेबाज़ लेग साइड की ओर ज़ोरदार शॉट लगाता है और गेंद बाउंड्री की तरफ चली जाती है. शॉट देख ऐसा लगता है कि गेंद छक्के के लिए चली जाएगी. लेकिन वहां मौजूद फील्डर हवा में उछलकर गेंद को लपक लेता है.
हालांकि इस दौरान वो अपना बैलेंस खो देता है और इस वजह से वो गेंद को उछालकर बाउंड्री के अंदर चली जाती है. हालांकि इस दौरान गेंद भी बाउंड्री के अंदर आ जाती है. ऐसे में फील्डर हवा में उछलकर गेंद को फुटबॉल के ओवरहेड किक की तरह अंदर की तरफ मार देता है और बाउंड्री लाइन के पास मौजूद दूसरा फील्डर उस गेंद को कैच कर लेता है.
इस कैच को देख मेसी-रोनाल्डो जैसे फुटबॉलर भी हैरान रह जाएंगे!
कैच इतना शानदार है, जिसे देख सचिन भी अपने आप को ट्वीट करने से रोक नहीं पाए.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी इस वीडियो को देखकर हैरान रह गए. उन्होंने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा,
‘ऐसा तब होता है जब आप एक ऐसे खिलाड़ी को लाते हैं, जो क्रिकेट के साथ-साथ फुटबॉल खेलना भी जानता हो.’
वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इस कैच को सबसे बेहतरीन कैच बता दिया. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
‘निश्चित रुप से क्रिकेट इतिहास का सबसे शानदार कैच’
जबकि न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम ने भी इस अद्भूत कैच की तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,
‘बहुत ही शानदार कैच’
हालांकि हाल ही में इसी तरह बिग बैश लीग में भी माइकल नेसेर ने बाउंड्री के बाहर जाकर इस तरह का एक कैच लिया था. जिसको लेकर खूब बवाल भी हुआ था. हालांकि MCC के नियम के मुताबिक ये कैच सही माना गया था.
# क्या कहता है MCC का नियम?इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के लिए क्रिकेट के नियम बनाने वाले मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के रूल नंबर 19.5.2 में इस तरह के कैच का जिक्र किया है. जिसके मुताबिक कैच लेते वक्त बॉल को पहली बार छूते समय फील्डर के पैर बाउंड्री के अंदर होने चाहिए. फिर कैच कंप्लीट करते वक्त भी फील्डर के पैर बाउंड्री के अंदर ही होने चाहिए.
मतलब फील्डर बाउंड्री से बाहर जा सकता है. और हवा में उछलकर बॉल को ग्राउंड के अंदर भी फेंक सकता है. ऐसा करने से कैच कम्प्लीट माना जाएगा और बैटर को आउट दिया जाएगा. और यही वजह रही कि नेसेर द्वारा लपके गए इस कैच को सही माना गया. तो ऐसे में अगर किसी भी इंसान के मन में इस कैच को लेकर भी कोई शंका है तो वो MCC का नियम देख सकते हैं.
वीडियो: सचिन तेंडुलकर ने सुनाया 2000 का वो किस्सा, जब ग्लेन मैक्ग्रा को खूब छकाया