अर्जुन तेंडुलकर (Arjun tendulkar). काफी लंबे इंतजार के बाद उनका IPL डेब्यू हो ही गया. जाहिर सी बात है ये पल उनके पिता मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के लिए बेहद खास हो गया. वानखेड़े स्टेडियम में अर्जुन के डेब्यू के बाद ''प्राउड फादर' सचिन ने एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा है.
मुंबई की ओर से अपने डेब्यू मैच में अर्जुन ने 2 ओवर फेंके और कुल 17 रन दिए. हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. मैच खत्म होने के बाद सचिन ने अपने बेटे को लेकर दो ट्वीट किए. पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा,
अर्जुन तेंडुलकर ने डेब्यू किया, सचिन इमोशनल हो गए, सबसे खास तो ये रिकॉर्ड है!
सचिन-अर्जुन अकेले बाप-बेटे जो IPL खेल चुके...दूसरा रिकॉर्ड और मारक है...

‘अर्जुन आज आपने एक क्रिकेटर के तौर पर अपने जीवन के अगले पड़ाव में कदम रखा है. एक पिता होने के नाते, जो आपसे और इस खेल से बेहद प्यार करता है, मुझे पता है कि आप इस गेम को वह पूरा सम्मान दोगे जिसका ये हकदार है और इस खेल से भी आपको काफी प्यार मिलेगा.’
इसके साथ ही मास्टर ब्लास्टर ने एक और ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा,
सामने आया गजब का संयोग‘यहां तक पहुंचने के लिए आपने काफी कड़ी मेहनत की है. मुझे उम्मीद है कि आप इसे आगे भी जारी रखोगे. यह एक बेहतरीन जर्नी की शुरुआत है. आपको इसके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं.’
इसके साथ ही सचिन-अर्जुन की जोड़ी पहली बाप-बेटे की जोड़ी बन गई, जिन्होंने IPL में खेला हो. इसके साथ ही एक और दिलचस्प संयोग जान लीजिए. सचिन ने अप्रैल 2009 में कोलकाता के खिलाफ ही IPL में अपना पहला ओवर डाला था. जिसमें उन्होंने महज़ 5 रन दिए थे. अर्जुन ने अप्रैल 2023 में अपना पहला ओवर कोलकाता के खिलाफ ही डाला. इसमें भी कोलकाता ने पांच रन ही बनाए.
अर्जुन के डोमेस्टिक करियर की बात करें तो दिसंबर 2022 में उन्होंने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. 13 दिसंबर को उन्होंने रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप C के मुकाबले में गोवा के लिए अपना डेब्यू किया. पोरवोरिम के गोवा क्रिकेट एसोसिएशन एकेडमी के ग्राउंड में राजस्थान के खिलाफ़ मुकाबले में अर्जुन को टीम के लिए पहली बार खेलने का मौका मिला था.
मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 185 रन बनाए. वेंकटेश अय्यर ने 51 गेंद पर 104 रन की पारी खेली. जवाब में मुंबई को रोहित शर्मा और ईशान किशन ने धुआंधार शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर में ही 65 रन कूट दिए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और टिम डेविड ने ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को जीत दिला दी.
वीडियो: रिंकू सिंह की पारी पर फ़ैन्स का वोट देख होश उड़ जाएंगे!