The Lallantop

गैरी कर्स्टन के साथ क्रिकेट खेल चुके शख्स ने बताया यूक्रेन का असली हाल!

यूक्रेन क्रिकेट फेडरेशन के CEO हैं कोबस ओलिविएर.

Advertisement
post-main-image
गैरी कर्स्टन के साथ कोबस ओलिविएर (फोटो क्रेडिट : Instagram/Kobus Olivier)
कोबस ओलिविएर. यूक्रेन क्रिकेट फेडरेशन के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर. बोले तो CEO. कोबस साउथ अफ्रीका से ताल्लुक रखते हैं. विश्व विजेता कोच गैरी कर्स्टन के साथ क्लब लेवल पर क्रिकेट खेल चुके कोबस फिलहाल रूस के हमले का सामना कर रहे यूक्रेन में हैं. गुरुवार, 24 फरवरी को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का ऐलान किया. इसके बाद से यूक्रेन पर रूस के हमले जारी हैं. रूसी सेना ने यूक्रेन राजधानी कीव सहित सभी बड़े शहरों को घेर लिया है. और इन शहरों पर रॉकेट और मिसाइल्स दाग रहे हैं. कोबस निव्की इलाके में रहते हैं. जो कीव शहर से लगभग 15 मिनट की दूरी पर है. कोबस फिलहाल अपने फ्लैट में बंद हैं. और जंग रुकने के इंतजार में हैं. इन नाजुक हालातों में इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कोबस ने कहा,
'गुरुवार सुबह को मैंने नौ धमाके सुने. जिसकी वजह से मैं चौंक गया. जब मैंने खिड़की से बाहर देखा तो लगा कि कोई फिल्म चल रही है. सड़कों पर बच्चे दौड़ रहे हैं. किसी के हाथ में बक्सा था. तो किसी के हाथ में पालतू जानवर. बच्चों के पिता काफी डरे-सहमे थे. गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी. लोग शहर छोड़कर जा रहे थे. मैं समझ गया कि युद्ध शुरू हो चुका है.'
बता दें कि यूक्रेन के हालातों को देखते हुए कोबस ने पहले ही तैयारी कर ली थी. जरूरी राशन और एटीएम से कैश निकाल लाए थे. ताकि अगले कुछ दिनों तक घर से बाहर न जाना पड़े. कोबस बताते हैं,
'मैंने कैश निकाल लिया था और जरूरी राशन भी खरीद लाया था. क्योंकि मुझे पता था कि ऐसी नौबत आने वाली है. लेकिन बहुत लोग यकीन नहीं करना चाहते थे. अब वे लोग हमारे अपार्टमेंट के नजदीक हैं. रूसी आर्मी कभी भी आ सकती है. मुझे लगातार मिसाइल्स और बम धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है. प्रार्थना कर रहा हूं कि जल्द ही युद्ध समाप्त हो जाए.'
कोबस से जब पूछा गया कि क्या वह युद्ध खत्म होने के बाद यूक्रेन छोड़ देंगे. तो इस पर उन्होंने कहा,
'नहीं, मैं यहीं पर रहूंगा. मैं यहां क्रिकेट के लिए आया हूं. जल्द ही हालात सामान्य हो जाएंगे. इस जगह को छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं है.'
बता दें कि यूक्रेन लगभग 20 साल से क्रिकेट खेल रहा है. और यूक्रेन ने असोसिएट टीम की सदस्यता के लिए अप्लाई भी किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement