इजरायल (Israel) के कब्जे वाले वेस्ट बैंक (West Bank) इलाके से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. एक रिजर्व इजरायली सैनिक (Israeli Reserve Soldier) ने अपनी गाड़ी सड़क किनारे नमाज पढ़ रहे फिलिस्तीनी शख्स के ऊपर चढ़ा दी. यही नहीं, घायल शख्स जब इसका विरोध करता है तो इजरायली सैनिक उसे फटकार कर भगा देता है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
फिलीस्तीनी शख्स सड़क किनारे नमाज पढ़ रहा था, इजरायली सैनिक ने गाड़ी से रौंद दिया
Israeli Reserve Soldier की गाड़ी से टक्कर लगने से वह शख्स जमीन पर गिर जाता है. इसके बाद भी वह सैनिक नहीं रुकता. वह अपनी गाड़ी बैक करता है और हमले में घायल हुए शख्स पर चिल्लाते हुए उसे वहां से भाग जाने का इशारा करता है.


वीडियो में देखा जा सकता है कि वेस्ट बैंक इलाके में एक फिलिस्तीनी युवक सड़क के किनारे नमाज पढ़ रहा था. गाड़ियों की आवाजाही हो रही थी. तभी पीछे से चार पहिया एटीवी (एक छोटी गाड़ी) लेकर एक इजरायली रिजर्व सैनिक आता है. अपनी गाड़ी जानबूझकर नमाज पढ़ रहे शख्स के ऊपर चढ़ा देता है.
पहले गाड़ी चढ़ाई, फिर धमकाया भीपीठ पर बंदूक लादे इजरायली रिजर्व सैनिक की गाड़ी से टक्कर लगने से वह शख्स जमीन पर गिर जाता है और गाड़ी का आधा हिस्सा उसके ऊपर चढ़ जाता है. इसके बाद भी वह सैनिक नहीं रुकता. वह अपनी गाड़ी बैक करता है और हमले में घायल हुए शख्स पर चिल्लाते हुए उसे वहां से भाग जाने का इशारा करता है. इसके बाद वो इजरायली सैनिक पास खड़ी एक कार के पास जाता है और उसके ड्राइवर से उलझ जाता है. जब फिलिस्तीनी शख्स उसकी ओर जाने की कोशिश करता है तो वह उसे झिड़क कर भगा देता है.
घायल फिलिस्तीनी शख्स के पिता मजदी अबू मोखो ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उनका बेटा इस हमले के बाद से गहरे सदमे में है. अस्पताल से लौटने के बाद भी उसके दोनों पैरों में काफी दर्द और सूजन है. पिता ने आरोप लगाया कि इजरायली रिजर्व सैनिक ने न सिर्फ उनके बेटे के ऊपर गाड़ी चढ़ाई बल्कि चेहरे पर मिर्च का स्प्रे भी किया था. हालांकि वीडियो में ऐसा नहीं दिख रहा. उन्होंने बताया कि हमलावर एक जाना-माना सेटलर है, जो अक्सर गांव वालों को परेशान करता है.
इजरायल ने वेस्ट बैंक में कई लोगों को दूसरे इलाकों से लाकर बसाया है, ऐसे प्रवासियों के लिए ‘सेटलर’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता है.
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के बाद हमलावर इजरायली रिजर्व सैनिक को हिरासत में लेकर उसे 5 दिनों के लिए नजरबंद किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया कि इस शख्स ने पहले भी गांव में गोलीबारी करके दहशत फैलाने की कोशिश की थी. इजरायली सेना ने बताया कि वह एक रिजर्व सैनिक था, जिसकी सैन्य सेवा समाप्त कर दी गई थी. सेना ने आगे बताया कि उस सैनिक का हथियार भी जब्त कर लिया गया है क्योंकि उसने अपने अधिकारों का उल्लंघन किया है.
वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों पर बढ़ती हिंसासंयुक्त राष्ट्र के आंकड़े बताते हैं कि साल 2025 में वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के लिए काफी भयानक रहा है. इस साल अब तक 750 से ज्यादा लोग इजरायली हमलों में घायल हुए हैं. वहीं 7 अक्टूबर 2023 से लेकर 17 अक्टूबर 2025 तक वेस्ट बैंक में एक हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी इजरायली सैनिकों और उनके समर्थकों के हमलों में जान गंवा चुके हैं. इस दौरान 57 इजरायली सैनिकों की भी मौत हुई है.
वीडियो: दुनियादारी: फिलिस्तीन को मान्यता देने पर भड़के नेतन्याहू, इजरायल वेस्ट बैंक पर निकालेगा गुस्सा?












.webp)
.webp)

.webp)




.webp)

.webp)