रोहित शर्मा ने आखिरकार T20I में खाता खोल लिया. जी हां, वापसी के बाद रोहित के बल्ले से रन आ ही गए. उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ़ पहले दो मैच में शून्य का स्कोर किया था. तीसरे मैच में उनके बल्ले से रन निकले. लेकिन इससे पहले उनके साथ एक अजब हादसा हुआ. रोहित इस हादसे की शिकायत अंपायर वीरेंद्र शर्मा से करते दिखे.
क्या यार वीरू... दूसरे ही ओवर में अंपायर से क्यों गुस्साए रोहित शर्मा?
रोहित शर्मा ने आखिरकार T20I में खाता खोल लिया. जी हां, वापसी के बाद रोहित के बल्ले से रन आ ही गए. उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ़ पहले दो मैच में शून्य का स्कोर किया था. तीसरे मैच में उनके बल्ले से रन निकले.

बता दें कि इस सीरीज़ के पहले दो मैच मोहाली और इंदौर में खेले गए. रोहित पहले मैच में रनआउट हो गए. जबकि दूसरे मैच में वह बोल्ड होकर वापस लौटे. और दोनों ही बार रोहित अपना खाता नहीं खोल पाए. इसके बाद आया तीसरा मैच. बेंगलुरु का चिन्नास्वामी मैदान. यशस्वी जायसवाल ने स्ट्राइक संभाली.
फ़रीद अहमद की पहली ही गेंद पर उन्होंने तीन रन बटोर लिए. अब स्ट्राइक मिली रोहित को. पहली गेंद, लेग स्टंप की ओर. देखकर लगा कि इस सीरीज़ में रोहित खाता खोलने में सफल रहे. लेकिन अंपायर ने इसे लेग-बाई करार दे दिया. और इस बात से रोहित दुखी हो गए. अगले ओवर में रोहित ने अंपायर वीरेंद्र शर्मा से कहा,
'अरे वीरू, थाई पैड दिया क्या पहली बॉल? इतना बड़ा बैट लगा था. पहले से दो ज़ीरो हैं यार.'
यह भी पढ़ें: रोहित भाई आप... हिटमैन ने पूरा किया वादा तो भावुक हो बोले पुलिसकर्मी
हालांकि वीरेंद्र का फैसला नहीं बदला. रोहित का खाता नहीं खुल पाया. इसी ओवर में उन्होंने एक और चौका बटोरा, लेकिन ये भी लेग-बाई करार दिया गया. इस ओवर में रोहित का खाता नहीं खुला. उन्होंने पांच गेंदों पर एक भी रन नहीं बनाया. उनका खाता खुला दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर. जब उन्होंने अज़मतुल्ला ओमरजई की गेंद पर सिंगल लिया. हालांकि, इस मैच में जहां रोहित एक एंड से टिके रहे वहीं दूसरी ओर से इंडिया ने लगातार विकेट गंवाए.
18 के टोटल पर यशस्वी और फिर इसी स्कोर पर विराट भी आउट हो गए. जबकि 21 के टोटल पर शिवम दुबे वापस लौट गए. और एक ही रन बाद संजू सैमसन भी आउट हो गए. भारत ने सिर्फ़ 22 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद रिंकू सिंह ने कप्तान का साथ दिया. दोनों ने मिलकर टीम का टोटल 100 के पार पहुंचाया. रोहित ने इसी बीच अपनी फ़िफ़्टी भी पूरी कर ली.
रोहित यहीं नहीं रुके. उन्होंने अफ़ग़ान बोलर्स की जमकर ख़बर ली. रोहित ने मैच में बेहतरीन सेंचुरी जड़ी. दूसरे एंड से रिंकू ने भी उनका भरपूर साथ दिया. दोनों ने मिलकर 190 रन जोड़ डाले. इनकी बैटिंग के दम पर भारत ने बीस ओवर्स में चार विकेट खोकर 212 रन बनाए. रोहित 69 गेंदों पर 121 जबकि रिंकू ने 39 गेंदों पर 69 रन बनाए.
वीडियो: PAK vs NZ T20 में Finn Allen की इतनी खतरनाक बैटिंग देखी?