The Lallantop

'टेस्ट क्लास नहीं...' टीम इंडिया पर सुनील गावस्कर की खरी-खरी

Leeds Test में टीम इंडिया को मिली हार कप्तान Shubman Gill के लिए एक बड़ा रियालिटी चेक है. Sunil Gavaskar की एनालिसिस के अनुसार टीम इंडिया की इस हार के पीछे की वजह बॉलर्स नहीं हैं.

Advertisement
post-main-image
लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से लगी थी 5 सेंचुरी. (फोटो-AP)

शुभमन गिल (Shubman Gill) की टेस्ट कप्तानी करियर की शुरुआत हार के साथ हुई. टीम इंडिया की ओर से आई 5 सेंचुरी के बावजूद लीड्स टेस्ट (Leeds Test) को इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत लिया. ये कप्तान गिल के लिए एक बड़ा रियालिटी चेक है. टीम का लोअर ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा, कई कैच ड्रॉप हुए और बॉलर्स जरूरत पर विकेट नहीं निकाल सके. नतीजा, एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson Tendulkar Trophy) में इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बना ली है. हालांकि, मैच के दौरान कॉमेंट्री कर रहे दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की एनालिसिस के अनुसार टीम इंडिया की इस हार के पीछे की वजह कुछ और है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
गावस्कर ने टीम इंडिया की हार पर क्या कहा?

सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की फील्डिंग को लेकर बड़ी बात कह दी है. ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, 

इंग्लैंड को फुल क्रेडिट. इंडिया के 5 सेंचुरियन होने के बावजूद उनमें वो कॉन्फिडेंस था. इसी कारण वह अंत में विकेट चटकाने में सफल रहे. टीम इंडिया यहीं पिछड़ गई क्योंकि वही एक्स्ट्रा रन अंतर पैदा कर देते. जहां तक टीम की फील्डिंग की बात है, सिर्फ कैच ड्रॉप नहीं, बल्कि आउटफील्डिंग भी बहुत साधारण थी. ये टेस्ट क्लास नहीं थी.  

Advertisement

ये भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा गोल्ड जीतने के बाद भी खुश नहीं, वजह ये है

उन्होंने आगे कहा, 

बैटिंग के लिए पिच बहुत अच्छी थी. इसलिए बॉलर्स की आलोचना करना सही नहीं होगा. बुमराह ने बहुत अच्छी बॉलिंग की. अगर उन्हें किसी का साथ मिलता, जो रन पर थोड़ा लगाम लगाता तो काफी अच्छी स्थिति होती. लेकिन, ये पहला टेस्ट था. उम्मीद है कि यहां से प्लेयर्स सीखेंगे. अगले मैच के लिए आठ दिन हैं. 

Advertisement
INDvsENG: लीड्स मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, पहली इनिंग में यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और कप्तान शुभमन गिल की सेंचुरी के दम पर टीम इंडिया ने 471 रन बनाए थे. हालांकि, उन्हें सिर्फ 6 रन की बढ़त मिली. इग्लैंड ने ओली पोप की सेंचुरी और हैरी ब्रूक के 99 रन के दम पर 465 रन बना लिए थे. पहली इनिंग में बुमराह ने 5 विकेट चटकाए थे. वहीं, दूसरी इनिंग में टीम इंडिया ने पंत और केएल राहुल की सेंचुरी पर 364 रन बनाए. इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का टारगेट मिला. बेन डकेट की सेंचुरी और जो रूट, जैक क्रॉली के पचासे के दम पर इंग्लैंड ने 5 विकेट पर इसे आसानी से बनाकर मैच जीत लिया.

वीडियो: ऋषभ पंत की लीड्स टेस्ट में सेंचुरी के बाद सुनील गावस्कर ने क्या कह दिया?

Advertisement