The Lallantop

लीड्स टेस्ट में बुमराह के लिए क्या था इंग्लैंड का प्लान? बेन डकेट ने सबकुछ साफ-साफ बता दिया

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इंग्लैंड ने मंगलवार को पहले टेस्ट में टीम इंडिया को पांच विकेट से हरा दिया. कप्तान शुभमन गिल ने टीम की हार पर निराशा जाहिर की है.

Advertisement
post-main-image
शुभमन गिल ने मैच के बाद किसे बताया हार का कारण. (Photo-PTI)

तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के पहले मैच में भारत को पांच विकेट से हार मिली. भारत की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और यहां तक कि फील्डिंग भी निराशाजनक रही. मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टीम की गलतियां मानीं, लेकिन फिर भी उन्हें अपनी टीम पर गर्व है. इस मैच में भारत की ओर से केवल जसप्रीत बुमराह ही प्रभावित कर पाए. मैच के बाद इंग्लैंड के बेन डकेट (Ben Duckett) ने पूरी प्लानिंग का खुलासा किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे बेन डकेट ने बताया कि टीम ने बुमराह के लिए काफी तैयारी की थी. मैच की दूसरी पारी में 149 रन बनाने वाले डकेट ने कहा,

हमने बुमराह का पहला स्पेल देखा और फिर अपना नेचुरल गेम खेला. बुमराह वर्ल्ड क्लास बॉलर है. वह बहुत क्लियर हैं. उन्होंने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की. उनके खतरे को कम करना हमारे लिए फायदेमंद रहा. हर किसी ने उनके लिए अलग प्लान बनाया था.

Advertisement

शुभमन गिल ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा कि उनकी टीम युवा है और वह सीख रही है. गिल ने कहा,

मुझे लगता है कि यह एक शानदार टेस्ट मैच था. हमारे पास मौके थे, लेकिन हमने कैच छोड़े और हमारे निचले क्रम ने ज्यादा रन बना दिए. फिर भी मुझे टीम पर गर्व है. हम 430 के आसपास पारी घोषित करने के बारे में सोच रहे थे. यह एक युवा टीम है, जो सीख रही है और उम्मीद है कि हम उन पहलुओं पर सुधार कर पाएंगे.

गिल के मुताबिक, इंग्लैंड की बल्लेबाजी के समय गेंद बहुत सॉफ्ट हो गई थी. मेजबान टीम को उसका फायदा मिला. उन्होंने कहा,

Advertisement

पहले सेशन में हम काफी सटीक थे, हमने ज्यादा रन नहीं दिए. गेंद के नरम हो जाने के बाद रन रोकना मुश्किल होता है. गेंद पुरानी हो जाने के बाद इंग्लैंड ने अपने मौके भुनाए. क्रिकेट के खेल में ऐसा होता है. आप उम्मीद करते हैं कि सब कुछ आपके हिसाब से नहीं होगा.

गिल ने जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर भी बात की. उनसे सवाल किया गया था कि क्या टीम ने तय कर लिया है कि बुमराह कितने और कौन से मैच खेलेंगे. गिल ने जवाब दिया,

यह निश्चित रूप से मैच के हिसाब से तय होगा. एक बार जब हम मैच के करीब पहुंचेंगे तो हम देखेंगे.

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी टीम की तारीफ की. उन्होंने टॉस के समय गेंदबाजी चुनने का कारण भी बताया. उन्होंने कहा,

हम यह देखने की कोशिश कर रहे थे कि हमें जीतने का सबसे अच्छा मौका कैसे मिलेगा. हमने पिच पर थोड़ी घास और नमी देखी. हमें लगा कि यह हमारे लिए फायदेमंद होगी. भारत ने पहले सेशन में बहुत अच्छा खेला. चौथी पारी का दबाव और चेज करना मुश्किल होता है, खासकर इंग्लैंड में. जैक (क्रॉली) और बेन (डकेट) के बीच की साझेदारी ने हमें आगे बढ़ाया. इस गेम को हमने स्किल से जीता लेकिन इसके साथ ही जो रवैया हमने दिखाया वह भी शानदार था. मुझे लगता है कि यह टेस्ट मैच दिखाता है कि अगर यह 5वें दिन के आखिरी घंटे तक चलता है, तो यह एक बहुत अच्छा विकेट है. टंग के स्पैल भारतीय टेल को जल्दी खत्म करने के लिए शानदार थे. अगले चार टेस्ट का हमें बेसब्री से इंतजार है."

दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच दो जुलाई से छह जुलाई के बीच खेला जाएगा. यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर होगा. भारत के पास इस मैच से पहले लगभग एक हफ्ते का समय है.

वीडियो: इंग्लैंड टेस्ट में केएल राहुल का कमाल, अपने नाम किया ये रिकॉर्ड

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement