इंडिया वर्सेज़ न्यूज़ीलैंड. वनडे सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक लगा दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने 101 और शुभमन गिल ने 112 की पारी खेली. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 212 रन बनाए.
रोहित-शुभमन ऐसा खेले, हवा में उड़ गए तमाम रिकॉर्ड्स!
वर्ल्ड कप के लिए ये जोड़ी फिक्स?
.webp?width=360)
टीम इंडिया के लिए दोनों ओपनर्स ने इतने रन कुल 26.1 ओवर में जोड़े. और साथ में कई सारे पार्टनरशिप रिकॉर्ड भी बना दिए. क्रिकबज़ के अनुसार, दोनों खिलाड़ियों के बीच ये इस साल की दूसरी शतकीय साझेदारी है. इससे पहले दोनों तीन अर्धशतकीय साझेदारियां कर चुके हैं.
शुभमन और रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ़ पहले वनडे मुकाबले में भी शतकीय साझेदारी की थी. सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ़ दूसरे वनडे मुकाबले में दोनों मिलकर टीम के स्कोर 50 के पार नहीं ले जा पाए थे.
इसके साथ दोनों बैटर्स ने शतक लगाकर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी भी बना दी. इससे पहले ये रिकॉर्ड विरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर के नाम था. साल 2009 में हैमिल्टन में दोनों ने मिलकर नॉटआउट रहते हुए पहले विकेट के लिए 201 रन जोड़े थे. इंडियंस से पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंकाई ओपनर्स के नाम था. साल 2006 में नेपियर में सनत जयसूर्या और उपुल थरंगा ने मिलकर 201 रन बनाए थे.
# सबसे तेज ओपनिंग पेयररोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर एक और रिकॉर्ड तोड़ा है. ओपनिंग जोड़ी के तौर पर कम से कम 25 ओवर बल्लेबाजी करते हुए दोनों ने बाकी इंडियन ओपनर्स की तुलना में सबसे तेजी से रन बनाए है. इस मैच में रोहित और शुभमन ने मिलकर 8.10 के रन रेट से रन निकाले हैं.
इससे पहले ये रिकॉर्ड सौरव गांगुली और विरेंंदर सहवाग के नाम था. साल 2002 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दोनों ने मिलकर 7.35 प्रति ओवर रन बनाए थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित और शिखर धवन की जोड़ी है. साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों ने मिलकर हर ओवर में कम से कम 6.72 के रन रेट से रन निकाले थे.
वीडियो: बाबर आजम पर दानिश कनेरिया ने गंभीर आरोप लगा दिए