The Lallantop
Advertisement

पूरे 1100 दिन बाद रोहित शर्मा ने बनाई वनडे सेंचुरी!

शुभमन ने सोने पर सुहागा कर दिया.

Advertisement
Rohit Sharma Shubman Gill score centuries in 3rd ODI vs NZ
रोहित और शुभमन (फाइल)
pic
पुनीत त्रिपाठी
24 जनवरी 2023 (Updated: 24 जनवरी 2023, 05:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरा वनडे फिलहाल इंदौर में खेला जा रहा है. तीन मैच की इस सीरीज़ में भारत ने पहले से ही 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. पर ये मैच क्रिकेट फ़ैन्स लंबे समय तक याद रखेंगे. क्योंकि इस मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखने के लिए इंडियन क्रिकेट फै़न्स की आंखें तरस गई थी.

1100 दिन बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में शतक जड़ा है. 83 बॉल में रोहित ने अपनी सेंचुरी पूरी की. रोहित ने आखिरी बार 19 जनवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बंगलौर में शतक जड़ा था. भारत उस मैच में 287 का टार्गेट चेज़ कर रहा था. रोहित ने 119 रन की शानदार पारी खेल भारत को आसान जीत दिलाई थी.

# शुभमन ने भी जड़ी सेंचुरी

एक एंड पर रोहित के शतक में 1100 दिन लग गए, वहीं दूसरी ओर 23 साल के शुभमन गिल का बल्ला रुक ही नहीं रहा है. शुभमन गिल ने सिर्फ 21 पारियों में चार वनडे शतक जड़ दिए हैं. इसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है, जो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में आया था.

# रोहित का ODI रिकॉर्ड

इस पारी के बाद रोहित शर्मा के नाम 30 वनडे शतक हो गए हैं. वो इस लिस्ट में अब रिकी पॉन्टिंग के बराबर पहुंच गए हैं. रोहित से आगे अब सिर्फ सचिन तेंडुलकर और विराट कोहली हैं. यानी अब इस लिस्ट के टॉप थ्री में सिर्फ भारतीय बल्लेबाज़ हैं.

इसके साथ-साथ रोहित का एक और रिकॉर्ड आपको बता देते हैं. वनडे क्रिकेट में बतौर ओपनर रोहित ने 55.9 की औसत से रन बनाए हैं. 5000 से ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर्स में ये सबसे ज्यादा है. इस लिस्ट पर रोहित के बाद हाशिम अमला और सचिन हैं. अमला ने 49.9 और सचिन ने 48.3 की औसत से रन्स बनाए हैं.

# मैच का अपडेट

न्यूजीलैंड के कैप्टन टॉम लैथम ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला लिया. भारत के लिए रोहित-शुभमन की जोड़ी ने शानदार बैटिंग की और पहले विकेट के लिए 212 रन जोड़े. 101 रन बनाने के बाद माइकल ब्रेसवेल ने रोहित को बोल्ड कर दिया. शुभमन 112 रन बनाकर ब्लेयर टिकनर की बॉल पर आउट हुए. भारत ने 29 ओवर में 231 रन बना लिए हैं.

वीडियो: मोहम्मद सिराज का वो राज़ जिसने न्यूज़ीलैंड का धागा खोल दिया!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement