टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी हो चुका है. शेड्यूल जारी करते हुए ICC के चेयरपर्सन जय शाह ने एक अहम एलान किया जिसे सुनकर रोहित शर्मा के फैंस खुश हो जाएंगे. टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा भी नजर आएंगे. रोहित बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि एंबेसडर के रूप में इस टूर्नामेंट में दिखाई देंगे.
T20 World Cup में दिखेंगे रोहित शर्मा, ICC ने बड़ी जिम्मेदारी दे दी
रोहित ने पिछले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में हुए विश्व कप में भारत की जीत के बाद खेल के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप से संन्यास ले लिया था. भारत ने तब 11 साल के लंबे अंतराल के बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती थी.


रोहित शर्मा को भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 टी20 विश्व कप का एंबेसडर नियुक्त किया गया है. रोहित की कप्तानी में भारत ने 2024 में हुए टी20 विश्व कप का खिताब जीता था. टी20 फॉर्मेट में रोहित का प्रदर्शन कमाल का रहा है. उन्होंने 32.01 की औसत और 140.89 के स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए.
रोहित ने पिछले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में हुए विश्व कप में भारत की जीत के बाद खेल के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप से संन्यास ले लिया था. भारत ने तब 11 साल के लंबे अंतराल के बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती थी.
2026 में होने वाला टूर्नामेंट सात फरवरी से आठ मार्च तक खेला जाएगा. टी20 विश्व कप के मैच दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई, मुंबई, कोलंबो और कैंडी में खेले जाएंगे.
रोहित शर्मा ने कहा धन्यवादएंबेसडर बनने के बाद रोहित शर्मा ने कहा,
मैं आईसीसी और जय शाह को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं. आईसीसी इवेंट का एंबेसडर होना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है. मुझे अभी बताया गया कि किसी भी सक्रिय खिलाड़ी को कभी आईसीसी एंबेसडर घोषित नहीं किया गया है, इसलिए यह मेरे लिए एक बड़ा सौभाग्य और एक महान सम्मान भी है. मैं बहुत आभारी हूं.
रोहित शर्मा ने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम एक बार फिर से चैंपियन बनेगी. उन्होंने कहा,
उम्मीद है कि हम वैसा ही जादू रचेंगे जैसा हमने पिछले साल रचा था. भले ही इस बार लड़कों का एक अलग समूह होगा.
मौजूदा चैंपियन भारत अपने अभियान की शुरुआत सात फरवरी को मुंबई में अमेरिका के खिलाफ करेगा. उसके बाद 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया से भिड़ेगा. टीम इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए कोलंबो जाएगी. और फिर 18 फरवरी को अहमदाबाद में नीदरलैंड के खिलाफ टीमअपना आखिरी लीग मैच खेलेगी.
वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से की मुलाकात, क्या बातें हुईं?











.webp)










