The Lallantop

क्या रोहित शर्मा अपने टेस्ट करियर को लेकर जल्द बड़ा फैसला लेने वाले हैं?

चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर मेलबर्न में ही मौजूद हैं. ऐसी खबरें हैं कि रोहित की खराब फॉर्म को लेकर वो उनसे चर्चा कर सकते हैं. बताया जाता है कि एक काम नहीं हुआ तो बड़ा फैसला लगभग तय है.

post-main-image
पिछली चार इनिंग्स में मात्र 22 रन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा के फॉर्म को लेकर चर्चा BGT से पहले से ही चल रही थीं. (फोटो- PTI)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडियन टीम की हालत पस्त हो चुकी है (Border Gavaskar trophy). पहली पारी में इंडियन टीम 5 विकेट पर 164 रन बना पाई है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा मैच में ओपनिंग में वापस लौटे थे. लेकिन उनका बैट फिर से शांत रहा. रोहित महज तीन रन बनाकर अपना विकेट दान कर गए. वो बेहद खराब और लापरवाही भरा शॉट खेलकर आउट हुए. जिसके बाद अब रिपोर्ट्स हैं कि रोहित अपने टेस्ट करियर को लेकर कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं (Rohit Sharma to retire from Test Cricket).

अजीत आगरकर करेंगे चर्चा

पिछली चार इनिंग्स में मात्र 22 रन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर चर्चा BGT से पहले से ही चल रही थी. MCG में पहली पारी में ओपनिंग करने आए रोहित ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर लूज़ शॉट खेलकर आउट हो गए. वो ना गेंद जज कर पाए, ना ही ठीक से शॉट लगा पाए. और आसान सा कैच थमा बैठे. जिसके बाद से ही क्रिकेट एक्सपर्ट्स गेम को लेकर उनके अप्रोच पर सवाल खड़े कर रहे थे.

अब रिपोर्ट्स हैं कि रोहित अपने टेस्ट करियर को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. द हिंदू ने PTI के हवाले से लिखा कि चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर मेलबर्न में ही मौजूद हैं. रोहित की खराब फॉर्म को लेकर दोनों के बीच चर्चा हो सकती है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि अगर इंडियन टीम WTC के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई तो रोहित कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

रोहित की खूब आलोचना हो रही है

मेलबर्न टेस्ट में सस्ते में आउट होने के बाद रोहित को एक्सपर्ट्स की तरफ से आलोचना का सामना करना पड़ा है. कॉमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रोहित के आउट होने को लेकर उनके रिफ्लेक्सेस पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि उम्र के कारण शायद रोहित के रिफ्लेक्सेस उतने तेज नहीं रह गए हैं, इसलिए वो खराब शॉट खेलकर आउट हुए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने भी रोहित की जमकर आलोचना की. चैनल 7 पर कमेंट्री के दौरान उन्होंने कहा,

“ये एक आलसी, बिना सोचे-समझे, तैयार न होने वाला शॉट रहा है. डेब्यू के बाद से ही रोहित सबसे अच्छे हुकर और पुलर के रूप में जाने जाते हैं, लेकिन यहां वो बात नहीं दिखी. ये क्या था? न तो शॉट में कोई डेडिकेशन दिखा, न कोई इरादा, और न ही आक्रामकता. ऐसा लगा कि बस ऐसे ही हल्के-फुल्के अंदाज में गेंद को टहला दिया.”

पॉन्टिंग ने आगे कहा कि हो सकता है कि बॉल थोड़ी रुक कर आ रही हो, या गेंद हल्की सी बाहर की तरफ मूव हुई हो, लेकिन अगर इस ऑस्ट्रेलियन बॉलिंग अटैक को फेस करना है, तो भाई फुल अलर्ट मोड में रहना पड़ेगा. यहां ऐसा कुछ भी नहीं दिखा. आपको हर बार सही डिसीजन लेना होगा. अगर ऐसा नहीं होगा तो ऑस्ट्रेलियन टीम आपको निपटा देगी.

बता दें कि दूसरे टेस्ट में रोहित ने छह और तीन रन बनाए थे. वहीं बारिश से बाधित गाबा टेस्ट में रोहित 10 रन की पारी ही खेल पाए थे. टेस्ट क्रिकेट की पिछली 14 पारियों की बात करें तो रोहित केवल एक बार 50 का आंकड़ा पार कर पाए हैं. ऐसे में कैप्टन की ये फॉर्म इंडियन टीम के लिए मुसीबत साबित हो रही है. 

वीडियो: विराट कोहली से रन नहीं बन रहे, रोहित के रिटायरमेंट का समय, Boxing Day Match पर लल्लनटॉप न्यूजरूम में क्या बहस हो गई?