The Lallantop

रोहित के बाद अब विराट पर शमा का पोस्ट वायरल, कांग्रेस प्रवक्ता ने कंगना के ट्विट के हवाले से किया पलटवार

उनकी ये टिप्पणी उन दिनों विराट कोहली की ओर से दिए गए एक बयान पर आई थी. विराट के इस बयान पर काफी विवाद हुआ था. शमा ने भी उनके इसी बयान पर कॉमेंट किया था. अब इसे लेकर भी सोशल मीडिया पर उनको खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा कि उन्हें हर इंडियन प्लेयर से दिक्कत हैं.

Advertisement
post-main-image
कई पुराने पोस्ट हुए वायरल.

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद की रोहित शर्मा पर की गई टिप्पणी से पैदा हुआ विवाद अभी थमा नहीं है. अब इसमें एक और क्रिकेटर का नाम जुड़ गया है. वो हैं विराट कोहली. शमा की कोहली पर की गई एक पुरानी टिप्पणी अब वायरल हो रही है. ये कॉमेंट उन्होंने अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से किया था. पोस्ट 2018 का है जो अब जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि शमा को सभी क्रिकेटरों से दिक्कत है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

विराट कोहली से जुड़ा शमा का ये पोस्ट 7 नवंबर 2018 का है. अपने पोस्ट में शमा कहती हैं,

विराट कोहली अंग्रेज़ों का बनाया खेल खेलते हैं, विदेशी ब्रैंड्स के विज्ञापन से करोड़ों कमाते हैं, इटली में शादी की है, हर्शेल गिब्स (पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर) को अपना पसंदीदा क्रिकेटर और एंजेलिक कर्बर को बेस्ट टेनिस खिलाड़ी बताते हैं, लेकिन विदेशी बल्लेबाज़ों को पसंद करने वालों को भारत छोड़ने के लिए कहते हैं.

Advertisement
Shama
शमा का पुराना पोस्ट. (स्क्रीनशॉट- X @drshamamohd)

NDTV के मुताबिक, उनकी ये टिप्पणी उन दिनों विराट कोहली की ओर से दिए गए एक बयान पर आई थी. दरअसल साल 2018 में विराट अपने फैंस के मैसेज पढ़ रहे थे. एक ऐसे ही मैसेज में फैन ने लिखा था, “मुझे इन भारतीयों की तुलना में इंग्लिश और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को देखना ज़्यादा पसंद है.” फैन ने कोहली को “ओवर-रेटेड बैटर” भी कहा था.

इस पर कोहली ने जवाब देते हुए कहा, 

मुझे नहीं लगता कि आपको भारत में रहना चाहिए. आप कहीं और जाकर रहें. आप हमारे देश में रहकर दूसरे देशों से प्यार क्यों कर रहे हैं? मुझे इस बात से कोई दिक्कत नहीं है कि आप मुझे पसंद नहीं करते, लेकिन मुझे नहीं लगता कि आपको हमारे देश में रहना चाहिए और दूसरी चीज़ों को पसंद करना चाहिए. अपनी प्राथमिकताएं सही करें.

Advertisement

विराट के इस बयान पर काफी विवाद हुआ था. शमा ने भी उनके इसी बयान पर कॉमेंट किया था. अब इसे लेकर भी लोग सोशल मीडिया पर शमा को खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा कि उन्हें सभी भारतीय खिलाड़ियों से दिक्कत है. दूसरे यूज़र ने लिखा, “मैं जानता हूं कि ये सब लोकतंत्र के बारे में है, लेकिन आपको एक ऐसी बड़ी शख़्सियत के बारे में लिखते समय अपने कीबोर्ड पर कंट्रोल रखना चाहिए.” एक यूज़र ने को उनकी पार्टी को लपेटते हुए कह डाला कि 2029 के चुनावों में भी कांग्रेस की हार होगी.

खुद को बार-बार घिरता देख शमा ने भी पलटवार किया है. इसके लिए उन्होंने कंगना के पुराने पोस्ट के स्क्रीनशॉट का सहारा लिया. इसमें कंगना ने रोहित शर्मा के एक पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा था,

सारे क्रिकेटर्स धोबी का कुत्ता ना घर का ना घाट का जैसे क्यों साउंड कर रहे हैं? किसान ऐसे कानून के खिलाफ क्यों जाएंगे, जो उनकी भलाई के लिए बनाए गए हैं. ये आतंकवादी हैं हंगामा मचाए हुए हैं. 

हालांकि, कंगना रनौत के इस पोस्ट को ट्विटर ने उस समय डिलिट कर दिया था. इसी पोस्ट के सहारे शमा ने बीजेपी नेता मनसुख मांडविया के X पोस्ट का रिप्लाई करते हुए कहा,

अब मनसुख मांडविया कंगना रनौत से क्या कहेंगे? बस पूछ रही हूं…

Kangna
शमा का कंगना के पोस्ट से जुड़ा पोस्ट.

दरअसल मंडाविया ने कहा था कि कांग्रेस और TMC को खिलाड़ियों को अकेला छोड़ देना चाहिए क्योंकि वे अपने पेशेवर जीवन को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं. इन पार्टियों के नेताओं की ओर से की गई टिप्पणियां बॉडी शेमिंग और टीम में एथलीट की जगह पर सवाल उठाने वाली थी. ये टिप्पणियां न केवल बेहद शर्मनाक है, बल्कि पूरी तरह से निराश करने वाली भी हैं.

Mansukh
मनसुख मंडाविया का पोस्ट. 

विराट के अलावा, 2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के कैप्टन रहे महेंद्र सिंह धोनी से जुड़े पोस्ट भी उनके हैंडल पर हैं. इनमें से एक पोस्ट 9 सितंबर 2021 जबकि दूसरा पोस्ट 12 अप्रैल 2016 का है. 2016 वाले पोस्ट में शमा कहती हैं, “ऐसा लग रहा है कि जल्द ही धोनी, रवि शास्त्री की जगह लेंगे.”

Dhoni
धोनी पर शमा का पुराना पोस्ट.
Do
धोनी पर शमा का पोस्ट.

2016 वाले पोस्ट में वो कहती हैं, “धोनी से लेकर दूसरे इंडियन क्रिकेटरों को अपनी IPL कमाई का एक छोटा-सा हिस्सा पानी के टैंकरों के लिए क्यों नहीं दे सकते?”

रोहित पर दिए उनके बयान की चौतरफा आलोचना हुई थी. इसके बाद उन्होंने रोहित पर किया गया अपना पोस्ट डिलिट कर दिया था और कहा था कि उन्होंने किसी को अपमानित करके लिए पोस्ट नहीं किया था. वो एक एक नॉर्मल पोस्ट था. ये बॉडी शेमिंग के बारे में नहीं था. फिटनेस के बारे में था.

वीडियो: राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं के साथ दिखने वाली कार्यकर्ता Himani Narwal की हत्या

Advertisement