The Lallantop

ये सब बकवास बात है...ODI क्रिकेट के भविष्य पर रोहित शर्मा की दो टूक!

ODI क्रिकेट के भविष्य को लगातार चर्चा हो रही है.

post-main-image
रोहित शर्मा (FILE)

इन दिनों क्रिकेट के भविष्य को लगातार चर्चा हो रही है. खासकर, ODI क्रिकेट को लेकर आए दिन कुछ ना कुछ प्रतिक्रिया आती रहती है. अब इसे लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit shrama) ने भी अपनी राय रखी है. रोहित (Rohit sharma) के मुताबिक इस फॉर्मेट को खेलकर ही उनका नाम बना है, ऐसे में इस फॉर्मेट को लेकर की जा रही बातें बकवास हैं.

दुनिया भर में T20 लीग्स के शुरू होने से क्रिकेट पंडित और दिग्गज वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं. कुछ खिलाड़ी वर्कलोड मैनेजमेंट का हवाला देकर इस फॉर्मेट से दूरी भी बना रहे हैं. इनमें सबसे बड़ा नाम इंग्लैंड के दिग्गज बेन स्टोक्स का है. उनके अचानक से इस फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद से ODI क्रिकेट सवालों के घेरे में आ गया. जिसके बाद रोहित शर्मा से भी एक इवेंट में ODI किक्रेट को लेकर सवाल पूछा गया.

# Rohit ने ODI को बताया महत्वपूर्ण

रोहित शर्मा ने कहा लोग पहले टेस्ट क्रिकेट के बारे में ऐसी बातें कर रहे थे, ऐसे में ये सब बेकार की बाते हैं. उन्होंने कहा,

‘मेरा नाम ही ODI क्रिकेट से बना है. ये सब बेकार की बातें हैं. लोग पहले टेस्ट क्रिकेट के बारे में ऐसी बातें कर रहे थे. मेरे लिए क्रिकेट महत्वपूर्ण है, फॉर्मेट चाहे जो भी हो. मैं यह कभी नहीं कहूंगा कि ODI खत्म हो रहा है या T20I खत्म हो रहा है या टेस्ट खत्म होने वाला है. काश कोई और फॉर्मेट भी होता, क्योंकि मेरे लिए खेल खेलना सबसे महत्वपूर्ण है.’

# हो सकती है पर्सनल चॉइस

भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि यह किसी खिलाड़ी की पर्सनल चॉइस हो सकती है कि उन्हें किस फॉर्मट में खेलना है. और किस फॉर्मेट में नहीं. रोहित ने कहा,

‘बचपन से ही मैंने भारत के लिए खेलने का सपना देखा था. और जब भी हम ODI मैच खेलते हैं तो स्टेडियम खचाखच भरा होता है. लोगों का उत्साह बना रहता है. यह किसी खिलाड़ी की पर्सनल चॉइस हो सकती है कि वो किस फॉर्मेट में खेलना चाहता है और किसमें नहीं, लेकिन मेरे लिए तीनों फॉर्मेट इंपोर्टेंट हैं.’

# Kapil Dev ने उठाए थे सवाल

हाल ही में पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने इंटरनेशनल क्रिकेट को बचाने के लिए ICC से आगे आने की गुहार लगाई थी. कपिल देव के मुताबिक T20 लीग के बढ़ते प्रभाव ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट को खतरे में डाल दिया है. उन्होंने कहा था,

'आगे आने वाले समय में इंटरनेशनल क्रिकेट की हालत भी फुटबॉल की तरह ही होगी. इंटरनेशनल क्रिकेट की जगह सिर्फ वर्ल्ड कप तक रह जाएगी. बाकी समय खिलाड़ी IPL जैसी T20 क्रिकेट लीग खेलते रहेंगे. ICC को इसमें और समय देना होगा और ये सोचना होगा कि कैसे वो वनडे क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट के अस्तित्व को सुनिश्चित कर सकते हैं.’

भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और इंग्लैंड जैसे देशों में फ्रैंचाइज़ लीग पहले से ही धूम मचा रही है. जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका और UAE ने भी इसी रास्ते पर चलने का फैसला किया है. ऐसे में लोगों को लगता है कि T20 लीग के बढ़ते प्रभाव ने इंटरनेशनल क्रिकेट के भविष्य पर खतरा पैदा कर दिया है.

AIFF पर बैन लगने से बचाने के लिए COA ने क्या किया?