The Lallantop
Advertisement

रोहित शर्मा के लिए सचिन तेंदुलकर ने जो कहा, फैन्स भावुक हो जाएंगे

रोहित शर्मा ने 6 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. सचिन तेंदुलकर ने ही उनको डेब्यू कैप सौंपी थी. ये सचिन के करियर की आखिरी सीरीज थी. रोहित ने अपने पहले ही मुकाबले में 177 रनों की यादगार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.

Advertisement
Rohit sharma retirement sachin tendulkar test cricket
सचिन ने रोहित के रिटायरमेंट पर भावुक पोस्ट किया है. (एक्स)
pic
आनंद कुमार
8 मई 2025 (Published: 04:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिटायरमेंट पर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने रोहित के डेब्यू टेस्ट से जुड़ी अपनी यादें साझा की हैं. लिटिल मास्टर ने ही रोहित को टेस्ट में उनका डेब्यू कैप सौंपा था. ये सचिन की रिटायरमेंट सीरीज थी. 

सचिन ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, 

मुझे याद है कि साल 2013 में ईडन गार्डन्स में मैंने ही आपको टेस्ट कैप पहनाई थी. और फिर एक दिन वानखेड़े स्टेडियम की बालकनी में हम दोनों साथ खड़े थे. आपकी जर्नी बेहद शानदार रही है. तब से लेकर अब तक एक प्लेयर और कैप्टन के तौर पर आपने भारतीय क्रिकेट को अपना बेस्ट दिया है. रोहित आपके टेस्ट के लिए बधाई और आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं.

सचिन की रिटायरमेंट सीरीज में रोहित का डेब्यू

रोहित शर्मा ने 6 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. सचिन तेंदुलकर ने ही उनको डेब्यू कैप सौंपी थी. ये सचिन के करियर की आखिरी सीरीज थी. रोहित ने अपने पहले ही मुकाबले में 177 रनों की यादगार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. इसके बाद इस सीरीज के दूसरे टेस्ट में भी रोहित ने 111 रनों की शानदार पारी खेली. ये सचिन का विदाई मैच था. रोहित शर्मा को अपने डेब्यू सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था.

बुधवार, 7 मई को इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में दावा किया गया कि टीम इंडिया की सेलेक्शन कमिटी रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तानी से हटाने वाली है. शाम करीब 6.30 बजे यह खबर आई. और इसके कुछ देर बाद 7.30 बजे रोहित ने अपना रिटायरमेंट अनाउंस कर दिया. रोहित ने समर्थन और प्यार जताने के लिए फैन्स का आभार जताया. और कहा कि टेस्ट क्रिकेट में देश के लिए खेलना उनके लिए गौरव का पल रहा. उन्होंने आगे जानकारी दी कि वो अभी वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. 

ये भी पढ़ें - रोहित-विराट अगला वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? गंभीर ने दोनों को बड़ा मैसेज दे दिया

रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 67 मैच खेले. जिसमें उनके नाम 4,301 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनका औसत 40.57 का रहा. रोहित ने टेस्ट में 12 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं. 

वीडियो: IPL 2025: मयंक यादव की ऐसी गेंद, रोहित शर्मा को भेजा पवेलियन

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement