The Lallantop

चोरों पर भारी ये स्मार्ट नारी, इस टेक्निक से खुद का फोन तो ढूंढा ही, दूसरों के भी दिलवा दिए

फोन चोरी हो जाए और सारे जतन करने के बाद पुलिस से भी मदद नहीं मिले तो क्या करेंगे. हमारी माने तो मुंबई की रहने वाली अंकिता गुप्ता (Phone stolen in Varanas) से मिल लीजिए. यह चोरी हुआ फोन ना सिर्फ खोजती हैं, बल्कि चोर को भी धर लेती हैं. कहानी जैसा लगेगा मगर यही हकीकत है.

Advertisement
post-main-image
चोरी हुआ फोन ट्रेक कर लिया (तस्वीर साभार: @Mithileshdhar)

अगर आपका फोन चोरी हो गया तो आप क्या करेंगे? सबसे पहले इधर-उधर खोजेंगे. फिर किसी और के फोन से चोरी हुए फोन पर घंटी मारेंगे. सारे जतन करने के बाद भी जब फोन नहीं मिलेगा तो पुलिस के पास जाएंगे. अब जो पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए तो क्या करेंगे? हम बताते. आप Ankita Gupta से मिलिए. पूछो-पूछो कौन हैं यह महिला. कोई पुलिस की बड़ी अधिकारी हैं क्या? कोई साइबर एक्सपर्ट हैं क्या?

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

नहीं जनाब, अंकिता गुप्ता एक आम महिला हैं जो अपना चोरी हुआ फोन खुद खोज लाई हैं. अपना फोन खोजा तो खोजा, चोर और साथ में कई सारे फोन भी पकड़ लिए. समझ आपको आ ही गया होगा कि पुलिस से उनको निराशा मिली होगी. सही बात. लेकिन जो हुआ वो आपके काम का भी है. बताते.

नारी जो चोर पर भारी

मुंबई की रहने वाली अंकिता जनवरी के पहले हफ्ते में वाराणसी घूमने गई थीं. शहर के फेमस अस्सी घाट पर चोरों ने अपना काम किया और उनका मोबाइल छीन लिया. अंकिता ने भेलूपुर थाने में शिकायत लिखाई, लेकिन कछु हुआ नहीं. आरोप है कि पुलिस ने न तो लोकेशन ट्रेस की और न ही संदिग्ध इलाके में तलाशी ली. तब अंकिता ने लिया तकनीक का सहारा और अपने दोस्तों से फोन की लोकेशन ट्रैक करने को कहा.

Advertisement

दोस्तों की मदद से उन्होंने अपने फोन की लोकेशन तलाश ली. लोकेशन मिलते ही अंकिता खुद उस पते पर पहुंचीं. तड़के दो बजे. फ‍िर पुलि‍स भी मौके पर पहुंची. सुबह पांच बजे मकान मालिक से दरवाजा खुलवाया. अंदर का नजारा एकदम चौंकाने वाला. एक नहीं, दो नहीं… 15 से 20 महंगे मोबाइल फोन पड़े थे. पुलिस अब इन स्मार्टफोन के ओनर्स का पता कर उन्हें वापस सौंपेगी.

हालांकि चोर नहीं मिला है लेकिन DCP Gaurav Kumar ने आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं. जांच में लापरवाही पर चौकी इंचार्ज को सस्पेंड भी किया गया है. पूरे मामले में मकान मालिक से भी पूछताछ हो रही है. मकान मालिक के मुताबिक 23 साल के मोनू मंडल ने कमरा किराये से लिया हुआ है. मजेदार स्टोरी. मगर यह भी जान लीजिए कि आखिर अंकिता ने फोन को तलाशा कैसे.

स्मार्टफोन का स्मार्ट फीचर

अब यह तो पता नहीं चला है कि उनके पास एंड्रॉयड था या iPhone, इसलिए हम आपको दोनों प्लेटफॉर्म में ट्रैकिंग का तरीका बता देते हैं. अगर जो आपके पास एंड्रॉयड डिवाइस है तो Find My Phone को ऑन कर लीजिए. इसकी मदद से आपके फोन की लाइव लोकेशन मिल जाएगी. बस आपको अपने गूगल अकाउंट से दूसरे डिवाइस में लॉगिन करना होगा. आप लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं. चाहें तो फोन का डेटा भी डिलीट कर सकते हैं. इसके साथ आजकल फोन में फीचर आता है जिसके ऑन रहने पर आपका फोन स्विच ऑफ और रीस्टार्ट नहीं होगा. अब जो यह फीचर आपके फोन में है तो बिना देर किए ऑन कर दीजिए.

Advertisement

आईफोन है तो Find My iPhone ऑन करके रखिए. iCloud - Find My में जाकर आप डिवाइस का लोकेशन पता कर सकते हैं. यह फीचर इतना जबरदस्त है कि फोन स्विच ऑफ होने पर भी काम करता है. आप भी चालू रखिए नहीं तो अंकिता जी से संपर्क कीजिए. 

वीडियो: सेहत: मेहनत करके घटाया वज़न दोबारा क्यों बढ़ गया?

Advertisement