Aditya Dhar की Dhurandhar ने बड़े-बड़े एक्टर्स को अपनी फिल्में टालने पर मजबूर कर दिया है. इनमें Salman Khan और Ajay Devgn जैसे सुपरस्टार्स शामिल हैं. लेटेस्ट खबर ये है कि अब Akshay Kumar ने भी अपनी अपकमिंग मूवी Bhoot Bangla को पोस्टपोन कर दिया है. Priyadarshan की ये फिल्म पहले अप्रैल में आने वाली थी. मगर अब इसकी रिलीज़ एक महीने आगे बढ़ा दी गई है.
अब 'धुरंधर' से बचने के लिए अक्षय कुमार ने प्रियदर्शन वाली मूवी पोस्टपोन कर दी!
'भूत बंगला' पहले 'धुरंधर 2' के दो हफ़्ते बाद आने वाली थी. मगर सलमान और अजय के बाद अक्षय कुमार ने भी 'धुरंधर 2' से भिड़ने का प्लान छोड़ दिया है.


‘भूत बंगला’ ओरिजिनली 03 अप्रैल, 2026 को रिलीज़ होने वाली थी. मगर 'धुरंधर' की सक्सेस ने सारा खेल पलट दिया. दरअसल, रणवीर सिंह की मूवी ने पहले धनुष-कृति सैनन की 'तेरे इश्क में' का रन टाइम खत्म किया. फिर कपिल शर्मा की 'किस किसको प्यार करूं 2' को धोया. 'अवतार: फायर एंड ऐश' जैसी इंटरनेशनल फिल्म को भारत में घुटने पर ले आई. कार्तिक आर्यन की 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' क्रिसमस रिलीज़ के बावजूद ठीक से पनप नहीं पाई. काफी हद तक इसने मैडॉक की फिल्म ‘इक्कीस’ को भी प्रभावित किया.
ये सारी मूवीज़ केवल एक महीने के अंतराल में ही 'धुरंधर' से मात खा गई. ऐसे में अक्षय ने 'भूत बंगला' को पोस्टपोन करने का फ़ैसला किया है. दरअसल, 19 मार्च 2026 को 'धुरंधर 2' रिलीज़ हो रही है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये मूवी पहले से भी ज्यादा बड़ा बिजनेस करेगी. ऐसे में इसके इर्द-गिर्द आने वाली फिल्मों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.
'भूत बंगला' पहले 03 अप्रैल, यानी 'धुरंधर 2' के दो हफ़्ते बाद आ रही थी. ऐसे में फिल्म को ऑडियंस के लिए काफ़ी स्ट्रगल करना पड़ सकता था. साथ ही उसका सामना यश की 'टॉक्सिक' से भी होता, जो 19 मार्च को ही रिलीज़ हो रही है. यही कारण है कि मेकर्स ने फिल्म को आगे बढ़ाने का फ़ैसला किया है. हाल ही में फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने नया पोस्टर रिलीज़ किया है. इसमें उन्होंने जानकारी दी कि अक्षय-प्रियदर्शन की फिल्म अब 15 मई को रिलीज़ होगी.
अक्षय से पहले अजय देवगन और सलमान ने भी अपनी-अपनी फिल्मों को पोस्टपोन किया है. अजय की 'धमाल 4', 19 मार्च को 'धुरंधर 2' से टकराने वाली थी. मगर रिपोर्ट्स हैं कि मेकर्स ने इसे टाल दिया है. हालांकि इस पर औपचारिक घोषणा होना बाकी है. रही बात सलमान की, तो वो भी 'बैटल ऑफ गलवान' को ईद, यानी 19 मार्च को रिलीज़ करना चाहते थे. मगर 'धुरंधर 2' के कारण अब वो इस मूवी को 17 अप्रैल 2026 को रिलीज़ किया जाएगा. चर्चा है कि आने वाले समय में कुछ अन्य फिल्में भी अपनी डेट्स आगे बढ़ा सकती हैं.
वीडियो: रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2' की वजह से अजय देवगन ने अपनी फिल्म पोस्टपोन की?















.webp?width=120)


