बड़े-बड़े दिग्गज नहीं तोड़ पाए 2020 में सिर्फ तीन मैच खेले रोहित का ये बहुब्बड़ा रिकॉर्ड
इस बार भी सबसे ऊपर हिटमैन.
Advertisement

साल 2013 से लगातार, हर साल भारत का सबसे बड़ा इंडिविजुअल वनडे स्कोर Rohit Sharma ही बना रहे हैं (पीटीआई फाइल)
Ro-Hitman शर्मा. लिमिटेड ओवर्स में टीम इंडिया के उपकप्तान (?). ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले तक तो थे, आगे का देखा जाएगा. अभी की बात ये है कि रोहित ने इस साल का अंत सिर्फ तीन वनडे खेलकर किया. इसके बाद भी उन्होंने साल 2013 से चला आ रहा अपना एक रिकॉर्ड बरकरार रखा है. रोहित शर्मा इस साल भी भारत के लिए एक कैलेंडर साल में वनडे का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले क्रिकेटर हैं. ये अलग बात है कि 2013 से चले आ रहे रोहित के रिकॉर्ड में यह उनकी सबसे छोटी पारी है. उन्होंने 19 जनवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में 119 रन की पारी खेली थी. टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज इस साल रोहित से बड़ी पारी नहीं खेल पाया.
जानने लायक यह भी है कि टीम इंडिया ने इस साल कुल नौ वनडे मैच ही खेले हैं. इसमें से छह ऑस्ट्रेलिया जबकि तीन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए हैं. भारत ने साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की होम सीरीज से की थी. इसे भारत ने 2-1 से जीता था. फिर टीम न्यूज़ीलैंड टूर पर गई. वहां तीन मैचों की सीरीज भारत ने 3-0 से गंवाई. इस सीरीज में रोहित नहीं खेले थे. इसके बाद कोविड के चलते लंबे वक्त तक क्रिकेट रुका रहा. न्यूज़ीलैंड टूर के बाद भारत ने पहला इंटरनेशनल मैच नवंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया टूर पर खेला. रोहित इस टूर का हिस्सा नहीं हैं. उन्हें IPL2020 के दौरान चोट लगी थी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement