The Lallantop

BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने दिया इस्तीफा, अब किसको मिलने वाली है ये जिम्मेदारी?

वर्ल्ड चैंपियन रोजर बिन्नी ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के बाद BCCI अध्यक्ष पद संभाला था. बिन्नी के अध्यक्ष पद पर रहते हुए टीम इंडिया ने ICC टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया.

Advertisement
post-main-image
रोजन बिन्नी ने साल 2022 में अध्यक्ष पद संभाला था. (Photo-PTI)

भारतीय टीम के लिए अगला टूर्नामेंट एशिया कप है. इस टूर्नामेंट से पहले बोर्ड में बड़े बदलाव होने वाले है. BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बिन्नी के बाद अब राजीव शुक्ला को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है. शुक्ला नए अध्यक्ष के चुनाव होने तक ये पद संभालेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्ला ने 27 अगस्त को हुई एपेक्स काउंसिल की बैठक में ये पद संभाला. बिन्नी इस बैठक का हिस्सा नहीं थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बिन्नी को BCCI संविधान के चलते अपना पद छोड़ना पड़ा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड लोढ़ा समिति की सिफारिशों के बाद सुप्रीम कोर्ट के बनाए गए संविधान पर चलता है. जब तक बोर्ड का नया कानून अधिसूचित नहीं होता, तब तक BCCI और राज्य संघ को पुराने संविधान से ही चलना होगा. लोढ़ा समिति की सिफारिशों के तहत बोर्ड के किसी भी पदाधिकारी की अधिकतम आयुसीमा 70 साल है. रोजर बिन्नी 19 जुलाई को 70 साल के हो रहे हैं. इसी कारण उन्हें पद से हटना पड़ा.

बिन्नी ने सौरव गांगुली के बाद ये पद संभाला था. पूर्व वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी बिन्नी के अध्यक्ष पद पर रहते हुए टीम इंडिया ने ICC टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. साल 2023 में भारत ने वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था. सिर्फ इतना ही नहीं भारत ने 2024 में T20 वर्ल्ड कप और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती.

Advertisement
काफी सालों से क्रिकेट से जुड़े हुए हैं राजीव शुक्ला

राजीव शुक्ला काफी समय से किसी न किसी रूप में क्रिकेट से जुड़े हुए हैं. शुक्ला ने करियर की शुरुआत पत्रकार के तौर पर की थी. इसके बाद वो पहले राजनीति में आए और फिर क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन का हिस्सा बने. राजीव शुक्ला सबसे पहले उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में शामिल हुए और साल 2017 तक इससे जुड़े रहे. साल 2011 में उन्हें IPL चेयरमैन बनाया गया. वो सात साल तक इस पद पर बने रहे और 2018 में इस पद से रिजाइन कर दिया. साल 2020 में उन्हें पहली बार BCCI का उपाध्यक्ष चुना गया. साल 2022 में वो फिर से इस पद के लिए चुने गए और मौजूदा समय में भी इसी पद पर हैं.

यह भी पढ़ें- रणजी ट्रॉफी के बाद दलीप ट्रॉफी में भी दानिश मालेवर का कमाल, डेब्यू मैच में ही जड़ा दोहरा 

बोर्ड के सामने सबसे बड़ी चुनौती

राजीव शुक्ला के सामने फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती है, टीम के लिए किट स्पॉन्सर ढूंढना. बोर्ड ड्रीम इलेवन के साथ अपना करार खत्म कर चुका है. संसद में पैसे से जुड़े ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक के पारित होने के बाद बोर्ड ने यह फैसला लिया था. BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा था कि वो सरकार के नियमों के खिलाफ नहीं जाएंगे. कई कंपनी किट स्पॉन्सर बनना चाहती हैं लेकिन एशिया कप से पहले डील होना मुश्किल नजर आ रहा है. 

Advertisement

वीडियो: विराट-रोहित के रिटायरमेंट पर पूर्व क्रिकेटर का चौंकाने वाला दावा

Advertisement