The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Harbhajan singh slams lalit modi on slapgate controversy viral video

स्लैपगेट कांड वाला वीडियो वायरल हुआ तो ललित मोदी पर भड़के भज्जी, बोले- 'उनका स्वार्थ...'

Harbhajan Singh और Sreesanth का सालों पुराना स्लैपगेट कांड एक बार फिर से चर्चा में आ गया. अब इसको लेकर हरभजन सिंह की भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है.

Advertisement
Harbhajan Singh, Lalit Modi, Slapgate
हरभजन सिंह ने ललित मोदी को काफी गंदा सुना दिया (फाइल फोटो)
pic
रविराज भारद्वाज
1 सितंबर 2025 (Published: 04:15 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और श्रीसंत (Sreesanth) का सालों पुराना स्लैपगेट कांड एक बार फिर से चर्चा में आ गया. क्योंकि IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने हाल ही में माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट में इसका वीडियो शेयर कर दिया. वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. फुटेज सामने आने के बाद इसकी काफी आलोचना भी हुई. अब इसको लेकर हरभजन सिंह की भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है.

हरभजन सिंह ने 17 साल बाद घटना का वीडियो शेयर किए जाने पर ललित मोदी की आलोचना की है. भज्जी ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए कहा, 

जिस तरह से ये वीडियो लीक हुआ है, वो गलत है. ये नहीं होना चाहिए था. इसके पीछे उनका कोई स्वार्थ हो सकता है. 18 साल पहले जो हुआ था, लोग उसे भूल गए हैं और वे लोगों को उसकी याद दिला रहे हैं. जो कुछ भी हुआ, उसके लिए मुझे बुरा लग रहा है. हम खेल रहे थे और सबके मन में कुछ न कुछ चल रहा था. गलतियां हुईं और हम इसको लेकर शर्मिंदा भी हैं.

भज्जी ने आगे कहा,

वह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी और मैं पहले भी कई मौकों पर कह चुका हूं कि मुझसे गलती हुई थी. इंसान से गलतियां होती है और मेरे से भी हुई. मैंने भगवान गणेश से प्रार्थना की है कि अगर मैं भविष्य में गलतियां करता हूं तो मुझे क्षमा करें. इंसान से गलतियां होती रहती हैं.

इससे पहले श्रीसंत की पत्नी ने भी वीडियो फुटेज जारी किए जाने पर गुस्सा जाहिर किया था. श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने वीडियो फुटेज रिलीज करने के लिए ललित मोदी को जमकर सुनाया था. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कहा,

ललित मोदी और माइकल क्लार्क, आप दोनों को शर्म आनी चाहिए. आप अपनी सस्ती लोकप्रियता के लिए साल 2008 की उस घटना को घसीट रहे हैं. आप लोग इंसान भी नहीं हैं. श्रीसंत और हरभजन दोनों बहुत पहले ही आगे बढ़ चुके हैं. वो अब स्कूल जाते बच्चों के पिता हैं, फिर भी उन्हें पुराने जख्म याद दिला रहे हो. ये बहुत घिनौना, हार्टलेस और अमानवीय है.

ललित मोदी ने सुनाई पूरी घटना

वहीं, ललित मोदी ने क्लार्क के पॉडकास्ट में बताया था कि उनके पास ये फुटेज 18 साल से है. हालांकि उन्होंने इसे कभी रिलीज नहीं किया. मोदी ने कहा था,

मैं वहां मौजूद था. खेल खत्म हो गया था, कैमरे बंद हो गए थे. मेरा एक सिक्योरिटी कैमरा चालू था. श्रीसंत और भज्जी (हरभजन) के बीच की घटना को कैप्चर कर लिया था. सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे. हाई-फाइव कर रहे थे. भज्जी ने श्रीसंत को बुलाया और उल्टा हाथ उनके मुंह पर मारा. मैंने इसे इतने लंबे समय तक कभी रिलीज नहीं किया. हमारे पास ये पिछले 18 साल से है.

बताते चलें कि 25 अप्रैल 2008 को मोहाली में किंग्स XI पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के बाद हरभजन सिंह ने एस. श्रीसंत (Sreesanth) को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद श्रीसंत को रोते हुए भी देखा गया था. इस घटना के बाद काफी बवाल मचा था.

वीडियो: श्रीसंत की पत्नी ने ललित मोदी को क्यों जमकर सुना दिया?

Advertisement