ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया के अंदर से कई खबर सामने आईं. टीम में कप्तान रोहित शर्मा की जगह को लेकर सवाल उठे. इसके साथ ही ‘Mr Fix it’ का नाम भी सामने आया. टीम से आई इन खबरों की आलोचना पूर्व इंडियन क्रिकेटर और 2007 T20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के सदस्य रॉबिन उथप्पा ने भी की है.
टीम इंडिया में ‘Mr Fix it’ कौन है? रॉबिन उथप्पा ने किसका नाम लिया?
Robin Uthappa ने बताया कि उन्हें इस बात की ज्यादा चिंता रहती है कि इंडियन टीम को सही तरीके से देखा जाए. वो भी बड़ी सीरीज के दौरान.

दी लल्लनटॉप के शो GITN में आए रॉबिन उथप्पा से जब पूछा गया कि इंडियन टीम में ‘Mr Fix it’ कौन है, तो उन्होंने बताया,
“मैं ऐसा इंसान हूं कि अगर कुछ होता है तो मैं सीधा बोल देता हूं. मैं टीम के लोगों को व्यक्तिगत रूप से जानता हूं. पर जब कोई टूर चल रहा होता है, तो मैं किसी से बात नहीं करता. क्योंकि हर एक प्लेयर का एक रूटीन और माइंडसेट होता है. उस वक्त उनसे बात करना मुझे सही नहीं लगता है. अगर किसी प्लेयर का खराब पैच चल रहा होता है तो मैं एक मैसेज डाल देता हूं, कि सब ठीक हो जाएगा. कोई अच्छा कर रहा होता है, तो उन्हें बस बधाई दे देता हूं.”
उथप्पा ने आगे कहा,
“मुझे पता नहीं ‘Mr Fix it’ कौन है. मेरे हिसाब से इंडियन क्रिकेट में बिना चिंगारी के कोई आग नहीं लगती है.”
जब उथप्पा से पूछा गया कि ये ‘आग’ किसने लगाई तो उन्होंने जवाब दिया,
“अगर मैं किसी का नाम लूंगा तो ये सिर्फ अनुमान लगाना होगा. मैं ये नहीं करना चाहता. ऐसा कहा गया कि ‘Mr Fix it’ कोई सीनियर प्लेयर हो सकता है. जैसे कि विराट कोहली, केएल राहुल… हमें लगता है कि केएल सीनियर प्लेयर नहीं हैं, वो पिछले 7-8 सालों से टीम के साथ हैं. इसलिए ये सिर्फ अनुमान लगाना भर होगा.”
उथप्पा ने बताया कि उन्हें इस बात की ज्यादा चिंता रहती है कि इंडियन टीम को सही तरीके से देखा जाए. वो भी बड़ी सीरीज के दौरान. उन्होंने कहा कि हमारे लिए ये सबसे महत्वपूर्ण सीरीज थी. अगर इस दौरान ये सब हो भी रहा है, तो उसे अंदर रखा जाना चाहिए. ये सब बाहर नहीं आना चाहिए. किसी भी परिवार में ये सब होता रहता है, लेकिन इसे बाहर आने से रोका जाना चाहिए.
वीडियो: कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में किसकी मनमानी पर भड़के?