The Lallantop

12 छक्के, 12 चौके और 174 रन...रियान पराग को ट्रोल करने वाले ये खबर ज़रूर पढ़ें!

रियान को इसलिए बढ़िया रेट किया जाता है.

post-main-image
रियान पराग (फोटो - सोशल)

Vijay Hazare Trophy 2022. इस टूर्नामेंट में इंडिया के युवा प्लेयर्स कमाल कर रहे हैं. रुतुराज गायकवाड़ के दोहरे शतक और 49वें ओवर के प्रहार के बाद अब रियान पराग ने भी कमाल की पारी खेली है. जम्मू-कश्मीर के खिलाफ़ रियान ने 174 रन की ऐसा लाजवाब पारी खेली कि उनकी टीम ने 351 रन के टार्गेट को आसानी से चेज़ कर लिया.  

आपको बताएं, जम्मू-कश्मीर और असम के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का क्वॉर्टर-फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मैच में असम की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जम्मू-कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 350 रन बनाए. 

टीम को यहां तक पहुंचाने के लिए शुभम खजुरिया, हिनन नज़ीर ने शतक और फज़िल रशीद ने अर्धशतकीय पारी खेली. जवाब में, असम की शुरुआत ठीक-ठाक रही. टीम ने 50 रन के अंदर ही दो विकेट गंवा दिए. लेकिन इसके बाद रिशभ दास और रियान पराग ने मिलकर पारी को संभाला. 

रिशभ ने नॉटआउट 114 रन की पारी खेली. वहीं रियान पराग ने 116 गेंदों में 12 छक्के और 12 चौकों के साथ 174 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 277 रन की बड़ी पार्टनरशिप हुई. जिसकी मदद से असम का काम आसान हो गया. आखिर में रिशभ और साहिल जैन ने मिलकर टीम के लिए मैच को 46.1 ओवर में फिनिश कर दिया. 

रियान ने मैच में टीम के लिए मैच जिताने वाली बल्लेबाज़ी के साथ गेंदबाजी में भी विकेट निकाला. अपने स्पेल में फेंके 10 ओवर में रियान ने 60 रन देकर एक विकेट हासिल किया. इस परफॉर्मेंस के लिए रियान को मेन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है. साथ ही उनकी टीम, असम ने सेमी-फाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है.  

#रुतुराज ने क्या किया? 

अब थोड़ा सा आपको रुतुराज की पारी के बारे में बताते है. रुतुराज गायकवाड़ ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है. रुतुराज लिस्ट ए क्रिकेट में एक ओवर में सात छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. जी हां, महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए रुतुराज ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ़ ये कारनामा किया है. 

महाराष्ट्र की पारी के 49वें ओवर में उत्तर प्रदेश के कप्तान करन शर्मा ने शिवा सिंह को गेंद सौंपी. जिस वक्त वो गेंदबाज़ी करने आए, तब महाराष्ट्र की टीम 48 ओवर में 272 रन बनाकर खेल रही थी. रुतुराज 147 गेंदों में 165 रन की शानदार पारी खेलकर खड़े थे. 

उन्होंने शिवा के एक ओवर में लगातार सात छक्के मारे. सात छक्के इसलिए क्योंकि उन्होंने नो बॉल को भी छह रन के लिए बाउंड्री पार पहुंचा दिया. इसके साथ ही उन्होंने ओवर से कुल 43 रन लूटे. जो कि लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे अधिक है. इस ओवर के खत्म होने के बाद महाराष्ट्र की टीम 315 पर और रुतुराज 200 रन के पार पहुंच गए.

और टीम 50 ओवर में 330 रन पर पहुंच गई. रुतुराज की इस पारी के दम पर महाराष्ट्र ने ये मुकाबला 58 रन से जीत लिया.  

पूर्व कोच रवि शास्त्री की नज़र में ये बल्लेबाज़ अकेले मैच जिता सकता है